Home >> State >> Chhattisgarh

09 March 2025   Admin Desk



रायपुर: मैट्स यूनिवर्सिटी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया

रायपुर: मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर और आरंग परिसर ने 08 मार्च 2025 को “लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण” की थीम के साथ उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। मैट्स यूनिवर्सिटी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध चिकित्सा पेशेवर डॉ. वीणा चंद्रवंशी दीवान, दीवान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर की निदेशक और प्रसूति एवं स्त्री रोग में सलाहकार की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 

समारोह की शुरुआत प्रो-वाइस चांसलर डॉ. दीपिका ढांड, डॉ. आशा अंभाईकर, डॉ. कल्पना चंद्राकर, डॉ. रेशमा अंसारी और सुश्री परविंदर कौर और डॉ. वीणा चंद्रवंशी दीवान के गर्मजोशी भरे स्वागत भाषण से हुई, जिसमें इस दिन के महत्व और समाज को आकार देने में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। 

डॉ वीणा चंद्रवंशी दीवान ने महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तिकरण के महत्व पर जोर देते हुए एक प्रेरक भाषण दिया, अपनी यात्रा और पेशेवर अनुभव से अंतर्दृष्टि साझा की। 

इस कार्यक्रम में मैट्स यूनिवर्सिटी के महानिदेशक प्रियेश पगारिया ने भी इस आयोजन की शुभकामनाएं दीं और सभी छात्रों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के लिए टीमवार सांस्कृतिक गतिविधियाँ और खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

मैट्स यूनिवर्सिटी के चांसलर गजराज पगारिया ने छात्रों और कार्यक्रम के प्रतिभागियों और आयोजकों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी। कुलपति डॉ के पी यादव सर ने उत्सव के लिए संकाय सदस्यों, कार्यरत कर्मचारियों और छात्रों को प्रोत्साहित किया। गोकुलानंद पांडा रजिस्ट्रार मैट्स यूनिवर्सिटी ने कार्यक्रम के लिए ज्ञान के शब्द भेजे और प्रतिभागियों को बधाई दी।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva