रायपुर: मैं इस अवसर पर हमारे साथ रहने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रमों से समय निकालने के लिए आप में से हर एक को मेरे दिल से आभार व्यक्त करता हूं, मुझे उम्मीद है कि आप वो यादें साथ लेके जायेंगे जो आपको पूरे जीवन याद रहेंगी। जाने अनजाने अपनी हरकतों से वो गुज़रा ज़माना याद दिलाते हो। समय के चक्र ने हमको,आगे ज़रूर ढकेल दिया है पर एलुमनाई मीट के चलते, तुम हमको एक बार फिर से वापस कैंपस के बहुत करीब ले आते हो।
यह उदगार उन सभी विद्यार्थियों के थे जो 2010 से लेकर 2024 तक की अवधि के पास्ड आउट स्टूडेंट्स का एलुमनाई मीट के जरिये आज आपस में मिले हैं। संस्था के अध्यक्ष किशोर जादवानी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि एलुमनाई मीटिंग के आयोजन का मकसद पुराने पलों को पुनर्जीवित करने का है और पुराने रिश्तों का जश्न मनाने साथ-साथ नए रिश्तों का अध्याय शुरू करने से है। यह वो अवसर है जब सभी पुराने विद्यार्थी इकट्ठा होकर पुरानी यादें ताज़ा करते हैं और साथ ही अपने करियर कि उपलब्धियों को नव प्रवेशित विद्यार्थियों से साझा करते है जिससे उनमे ऊर्जा का संचार होता है, मेरा सभी अलुमनीस से अनुरोध है कि न केवल पाने लिए बल्कि अपने परिवार के लिए फाइनेंसियल लिटरेसी अर्थात बचत पर भी ध्यान दें।
सचिव हरजीत सिंह हुरा ने अपने सम्बोधन में सभी एलुमनाई को उनकी विभिन्न उपलब्धियों पर बधाइयाँ देते हुए कहा हमने 2004 में डिप्लोम इन फार्मेसी से शुरुआत की थी तथा आज हमारी संस्थान में नर्सरी से लेकर पीएचडी तक के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं , उन्होंने संस्थान की सफलता का श्रेय फैकल्टी मेंबर्स को दिया जिन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान कर उनके सर्वांगीण विकास को महत्व दिया जिसकी बदौलत वे आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का परचम लहरा रहे हैं, आज की स्थिति यह है की फार्मेसी का कोई भी पास्ड आवर विद्यार्थी बेरोजगार नहीं है, यही स्थिति संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न संकायों की है जिसके विद्यार्थी विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अच्छी पैकेज पर पदस्थ हैं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले पर्यावरण मित्र एवं संस्थान के एलुमनाई भोज कुमार साहू को संस्थान की एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से दस हजार, वोल्टिन हेल्थकेयर के श्री गुलाब एवं सूरज द्वारा एक लाख एवं जनप्रगति एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा पंद्रह हजार प्रदान किया गया।
फार्मेसी संकाय के प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि हमारे स्नातक छात्र दुनिया भर में अपने विकास, शिक्षा, ज्ञान और उनके प्रदर्शन के कारण व्यापक रूप से फैले हुए है जो हर जगह अपना अलग मुकाम बनाते हैं। आप में से बहुत सारों का उत्कृष्ट प्रदर्शन अभी भी हमारे मन में ज्यों का त्यों बसा हुआ है। हम समाज में आप सबके द्वारा निभाई गई कई भूमिकाओं की प्रशंसा करना चाहेंगे। आप में से कई सरकारी अर्धसरकारी एवं अन्य प्रतिष्ठित उद्योगों प्रमुख पदों पर पदस्थ है।
एलुमनाई मीट के दौरान विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं पुराने दिनों को याद किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्थान की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ बीना गिडवानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर एलुमनाई एसोसिएशन कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया, पूर्व कार्यकारिणी का ही अनुमोदन किया गया। यह जानकारी एलुमनाई एसोसिएशन कि समन्वयक सुश्री मोनिका भैरम द्वारा दी गई।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva