श्रीनगर: खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का दूसरा चरण आज जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शुरू हो रहा है। इसमें स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पहले चरण में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख विजयी रहा था जो इस चरण में अपने सभी खिताब बरकरार रखने का प्रयास करेगा।
दूसरे चरण का खेलो इंडिया विंटर गेम्स पहले 22 से 25 फरवरी तक आयोजित होना था, लेकिन गुलमर्ग में बर्फ की कमी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। इससे पहले, इन खेलों का पहला चरण इस वर्ष जनवरी में लद्दाख के लेह जिले में आयोजित किया गया था।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva