अंबिकापुर/ उदयपुर: सरगुजा जिले के ग्राम साल्ही में अदाणी फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में परसा ईस्ट कांता बासन खदान और परसा खदान के आसपास के 14 से अधिक ग्रामों के 150 से अधिक ग्रामीण शामिल हुए।
रायपुर के प्रसिद्ध रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक संचालित किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संबंधित बीमारियों की निःशुल्क जांच और परामर्श के साथ साथ जरूरी दवाइयां भी प्रदान की गई। शिविर में आए मरीजों की निःशुल्क ईसीजी, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर इत्यादि की भी जांच की गई।
शिविर के दौरान रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं जिनमें मुख्यतः बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक तथा जनरल मेडिसिन से जुड़ी बीमारियों, जिसमें बार-बार बुखार आना, अकारण वजन घटना या बढ़ना, शरीर में लगातार दर्द रहना, क्रोनिक थकान, सांस लेने में कठिनाई, पाचन संबंधी समस्याएं, गंभीर सिरदर्द जैसी बीमारियों विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया।
इस अवसर पर ग्राम तारा की सरपंच श्रीमती सम्पतिया देवी और आरआरवीयूएनएल के कार्यपालक अभियंता श्री प्रकाश कुमार ओझा भी उपस्थित रहे।
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड अपने पाँच सितारा खिताब से सम्मानित खदान परसा ईस्ट कांता बासन खदान के सामाजिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से सरगुजा जिले में उदयपुर ब्लॉक के 14 गाँवों में शिक्षा, स्वाथ्य, आजीविका संवर्धन तथा अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित करता है, जिसमें युवाओं को कौशल विकास केंद्र, साल्ही में इलेक्ट्रीशियन और सिलाई प्रशिक्षण सहित कई पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से अब तक 350 से अधिक सफल प्रशिक्षुओं को उनकी कुशलता के अनुरूप नौकरी तथा स्वरोजगार के भी अवसर मिले हैं। साथ ही क्षेत्र में जैव विविधिता को बरकरार रखने के लिए 14 लाख से ज्यादा पेड़ों का रोपण कर एक नया जंगल तैयार किया है, जबकि वृक्षा रोपण का कार्य सतत रूप से जारी है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva