Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
28 March 2025   bharatiya digital news Admin Desk



जिला निर्वाचन अधिकारी लखनऊ विशाख द्वारा ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का किया त्रैमासिक निरीक्षण

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी लखनऊ श्री विशाख  द्वारा तहसील मोहनलालगंज स्थित निर्वाचन विभाग के ईवीएम एवं वीवीपैट के जनपद स्तरीय वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण गुरुवार को किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएँ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप पाई गईं।

उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज अंकित शुक्ल द्वारा बताया गया कि ईवीएम एवं वीवीपैट के जनपद स्तरीय वेयरहाउस में कुल 24 कमरे हैं। सभी कमरे, जिनमें ईवीएम एवं वीवीपैट रखे गए हैं, डबल लॉक से सील किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी व  राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लॉक कमरों की सील हटाकर निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के उपरांत पुनः कमरों को डबल लॉक में सील करने की कार्यवाही की गई।

उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि परिसर में कुल 15 सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी की जाती है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पूछा कि सीसीटीवी कैमरों...कैमरे द्वारा कितने दिनों की रिकॉर्डिंग सहेजी जाती है? उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 30 दिन तक का डेटा सेव रहता है, जिसके संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा 3 मार्च की रात्रि 1 बजे की फ़ुटेज का अवलोकन किया गया। उक्त के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुरक्षा बल उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया।

उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शिफ्टवार कुल 8 सुरक्षा बलों की ड्यूटी परिसर में है। प्रत्येक शिफ्ट में 2-2 सुरक्षा बल ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण किया गया। भ्रमण में वेयरहाउस में पर्याप्त साफ़-सफ़ाई पाई गई, परंतु सील कमरों के अंदर पर्याप्त सफ़ाई व्यवस्था नहीं पाई गई, जिसके संबंध में निर्देश दिए गए कि परिसर के साथ-साथ सील कमरों के अंदर भी सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वेयरहाउस में उपस्थित अग्निशमन उपकरणों का भी निरीक्षण किया गया। सभी उपकरण कार्यशील अवस्था में पाए गए। निरीक्षण के दौरान उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शुभी सिंह, अपर जिलाधिकारी भू-प्रथम, राजनीतिक दल के महेश कुमार गौतम (बहुजन समाज पार्टी), मदन मोहन मिश्रा, ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह (भारतीय जनता पार्टी) एवं श्रवण कुमार यादव, टी बी सिंह, उमाशंकर वर्मा (समाजवादी पार्टी)  एवं अभय किशोर (सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ) उपस्थित थे।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva