रायपुर: टेकारी विधानसभा रोड रायपुर स्थित कोलंबिया ग्लोबल स्कूल ने अपना चतुर्थ वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्कूल के स्पोर्ट्स कैप्टन समीर चौधरी के साथ-साथ सभी स्पोर्ट्स अचीवर्स द्वारा मशाल दौड़ के साथ किया गया। मुख्य अतिथि यातायात विभाग के डीएसपी गुरजीत सिंह थे। जनप्रगति एजुकेशन सोसाइटी के सचिव, कोषाध्यक्ष एवं निदेशक रविंदर सिंह हूरा, प्रिंसिपल आईविन स्मिथ के साथ सभी चार सदनों नाइट्स, समुराईज़, स्पार्टन्स और वाइ किंग्स द्वारा परेड का निरीक्षण किया।
स्कूल के कैप्टन - हेड बॉय अभिन्न देवांगन, हेडगर्ल - जाह्नवी बघेल, स्पोर्ट कैप्टन, कल्चरल कैप्टन और कैंपस कैप्टन के साथ-साथ उनके डिप्टी और चारों हाउसों के हाउस कैप्टन और वाइस कैप्टन ने शानदार ढंग से मार्चपास्ट किया। गुरजीत सिंह ने सभी खिलाड़ियों को विद्यालय के गौरव के लिए खेल भावना को जीवित रखने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के निदेशक रविंदर सिंह हुरा के स्वागत भाषण के साथ आगे बढ़ा, जिन्होंने विभिन्न सीबीएसई खेल, जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों की खेल उपलब्धियों को साझा किया साथ ही उन्होंने बच्चों को खेल के प्रति सजग होने की बात कही।उन्होंने कहा कि एक अच्छे खिलाड़ी के लिए अच्छी नींद बहुत आवश्यक है। आईविन स्मिथ ने सत्र 2024-25 के लिए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और बोर्ड परीक्षा में छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को साझा किया।विद्यार्थियों ने भरत नाट्यम में राज्यगीत अरपा पैरी के धार पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया उसके बाद स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि गुरजीत सिंह ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि इससे उन्हें भविष्य में एक सफल करियर बनाने में मदद मिलेगी। गुरजीत सिंह ने भी नृत्य प्रदर्शन की सराहना की और स्कूल प्रबंधन को राज्य के कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए कहा। ग्रेड 6 - 8 के छात्रों अद्भुत हुलाहुप्स के साथ पीटी का प्रदर्शन किया।विभिन्न श्रेणियों में कई खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
सत्र 2024-2025 के शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही कक्षा दसवीं और बारहवीं रिजल्ट के लिए विद्यालय की को- ऑर्डिनेटर अमन प्रीत कौर सैनी को पीजीटी कॉमर्स के लिए, श्रीमती सोमोनिता डोगरी को पीजीटी कंप्यूटर के लिए, नामेश साहू को फिजिकल एजुकेशन के लिए नकद धन राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई।ये सभी पुरस्कार अपने शतप्रतिशत रिजल्ट के लिए दिए गए। स्पोर्ट्समीट का समापन मंत्रमुग्ध कर देने वाले जुम्बा नृत्य के साथ हुआ, जिसके बाद छात्रों ने कराटे, वुशु, तलवारबाजी, कराटे और योगा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में भारतीय हॉकी टीम की पूर्व महिला खिलाड़ी श्रीमती नीता डूमरे विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।जिन्होंने अपने जीवन का अनुभव साझा किया और सभी बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने बच्चों को बताया कि खेल तनाव को दूर करता है।
वार्षिक खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेल स्पर्धाओं के सभी विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र विशिष्ट अतिथि के साथ साथ अध्यक्ष जनप्रगति एजुकेशन सोसाइटी किशोर जादवानी, जनप्रगति एजुकेशन सोसायटी के सचिव हरजीत सिंह और स्कूल के डायरेक्टर रविंदर सिंह हूरा और प्रिंसिपल स्मिथ द्वारा वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम समन्वयक नामेश कुमार साहू ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva