Home >> State >> Chhattisgarh

29 March 2025   Admin Desk



विश्व योग प्रतियोगिता 2025 मलेशिया हेतु भारतीय दल में साक्षी वर्मा का चयन

रायपुर: 16वीं विश्व योग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन लिमकोकविन्ग यूनिवर्सिटी , सायबरजाया, मलेशिया में 4 से 6 अप्रैल 2025 को किया जा रहा है I इस प्रतियोगिता में भारत सहित मलेशिया, अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, अर्जेंटीना, आयरलैंड, फ्रांस, चेक रिपब्लिक, इटली, आइवरी कोस्ट, ईरान, नेपाल, चीन, मंगोलिया, स्वीडन, आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जापान, सीरिया, अल्जेरिया, सऊदी अरेबिया सहित अनेक देश हिस्सा ले रहे हैं I

रायपुर के कोलम्बिया ग्लोबल स्कूल से कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्रा साक्षी वर्मा, भारतीय दल का प्रतिनिधितव करेगी, साथ ही विद्यालय के खेल व योग प्रशिक्षक नामेश कुमार साहू भारतीय दल के सहायक प्रशिक्षक के रूप में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगेI

साक्षी ने विगत कुछ वर्षों में सी.बी.एस.ई. , राज्य , राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक प्राप्त कर राज्य व देश का नाम रोशन किया है, भारतीय दल 2 अप्रैल को कोलकाता से मलेशिया के लिए रवाना होगा I

कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य आईवन स्मिथ, डायरेक्टर रविंदर सिंह हूरा, जन प्रगति एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष किशोर जदवानी, सचिव हरजीत सिंह हूरा व खिलाड़ियों के योग कोच नामेश कुमार साहू सहित समस्त कोलंबिया प्रबंधन ने साक्षी वर्मा को बधाई दी व विश्व योग प्रतियोगिता 2025 हेतु शुभकामनाएँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva