रायपुर: भारत सरकार के कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खनन क्षेत्र में असाधारण योगदान और उत्कृष्टता के लिए जिंदल पावर लिमिटेड को सम्मानित किया गया हैं। जो कि देश का लगभग 90% कमर्शियल उत्पादन वाणिज्य कोयले उत्पादन किया हैं, जो देश में सबसे अधिक राजस्व योगदान कर्ता के रूप में उभरा हैं, यह पुरस्कार दिल्ली में केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री किशन रेड्डी द्वारा प्रदान किया गया।
जेपीएल ने केवल मांग को पूरा करने के लिए आबंटित खदानों से कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किया हैं बल्कि इन परियोजनाओं की शुरुआत कर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विकास भी किया हैं, इसके साथ ही स्थानीय आबादी के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा हैं।
जेपीएल के अथक प्रयासों का ही नतीजा हैं कि वो आज इस मुकाम को हासिल कर पाया है जेपीएल क्षेत्र के सामाजिक विकास और आजीविका के लिए हमेशा से समर्पित रहा है और कई सीएसआर संचालित कर स्थानीय लोगों का विकास भी कर रहा है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva