संवाददाता- सन्तोष उपाध्याय
सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ में जहां आए दिन अनावश्यक ऑटो एवं ई रिक्शा की वजह से अनहोनी घटनाएं हो रही और पुलिस उनका खुलासा भी कर रही है। ऐसी अनहोनी घटनाओं की रोकथाम हेतु लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर ने एक अप्रैल से यातायात पुलिस को ऑटो एवं ई रिक्शा के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
इसी क्रम में बुधवार को सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित शहिद पथ तिराहे पर सहायक पुलिस आयुक्त यातायात इंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में ऑटो एवं ई रिक्शा सहित अन्य वाहनों का संघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें खास तौर पर ई रिक्शा एवं ऑटो के बिना नंबर प्लेट, बिना आर सी के, बिना डी एल के और लोहे के बने बंपर सहित कागजात की संघन चेकिंग की गई। इस मौके पर यातायात एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि लगभग छ इलेक्ट्रॉनिक ऑटो और एक ई रिक्शा सीज किया गया और साथ ही शहिद पथ तिराहे से जुड़े हाइवे पर अन्य वाहनों की चेकिंग की गई है।
चेकिंग के दौरान करीब 50 वाहनों के चालान किए गए और कुछ वाहनों को चेतावानी देकर छोड़ा गया। वाहनों की संघन चेकिंग अभियान के दौरान शहीद पथ तिराहा के टीएसआई दिनेश कुमार पांडेय, टीएसआई राजेश मिश्रा , टीएसआई धर्मेन्द्र सिंह, टीएसआई आशुतोष सिंह, टीएसआई शिव बहादुर सिंह सहित कई यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे। मौके पर यातायात पुलिस ने शहिद पथ तिराहे की नाकाबंदी करते हुए आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग किया और मौके पर वाहन चलाने वाले को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva