रायपुर: कोलंबिया कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड कॉमर्स, कोलंबिया कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन एवं कोलंबिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि, वरिष्ठ कवि एवं गीतकार ज़नाब मीर अली मीर साहब एवं प्रसिद्द कवि एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा ‘कबीर’ थे। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की आराधना के साथ हुई। इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डा. एस. के. मौलिक द्वारा मीर अली मीर साहब, एवम साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य आनंद श्रीवास्तव के द्वारा संजय शर्मा कबीर का शॉल एवं श्रीफल देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम संजय शर्मा कबीर ने काव्य प्रस्तुति के द्वारा समाज की ज्वलंत समस्याओं पर कविता सुनाई एवं नारी शक्ति की महिमा का मंडन करते हुए उन्हें अपनी मूल प्रकृति को “नारी तुम नारी हो “ कहते हुए बनाए रखने की अपील की। आधुनिक परिवेश में माता-पिता के आदर्शों एवं उनके प्रति अपने कर्तव्यों की प्रस्तुति ने सबकी आंखें नम कर दी।
मीर अली मीर ने बेटियों के महत्व और देशभक्ति की अपनी कविताओं के माध्यम से उपस्थित छात्रों एवं शिक्षको का मन मोह लिया। जैसे ही उन्होंने छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती संस्कृति को बचाने हेतु अपनी सुप्रसिद्ध रचना “नंदा जाहि का रे" प्रारंभ किया, समस्त दर्शक दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कवि की विशेष काव्य शैली एवं अंदाज एं बयां ने सभी का दिल जीत लिया।
छात्रों में साहित्य के प्रति रुचि एवं मौलिक विचारों की अभिव्यक्ति हेतु कोलंबिया कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड कॉमर्स द्वारा कविता प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था, जिसमें प्रथम स्थान कोलंबिया कॉलेज आफ साइंस एंड कॉमर्स की छात्रा “प्रीति पासवान “ ने, द्वितीय स्थान सीआईइटी के युवराज साहू ने एवं तृतीय स्थान सीसीएन की छात्रा प्रीति पाल ने प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों को आमंत्रित अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार प्रदान किये गए।
जन आंदोलनकारी, समाज सेवक एवं कवि संजय शर्मा कबीर द्वारा नशा मुक्ति के लिए चलाए गए अभियान के तहत सभी को नशा छोड़ने व नशा न करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापिका सुश्री लाबोनी चक्रवर्ती एवं बी. बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा हर्षा साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहा. प्राध्यापक जयप्रकाश निर्मलकर, देवानंद वर्मा, श्रीमती पिंकी बजाज, सुश्री खुशबू साहू आदि का विशेष सहयोग रहा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva