संवाददाता- सन्तोष उपाध्याय
बंथरा: रामनवमी के पावन अवसर पर लखनऊ के थाना बंथरा के रविवार को अंतर्गत बनी गाँव में स्थित पौराणिक श्री रेतेश्वर महादेव धाम मंदिर पर गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी रविवार को भव्य कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी सिंह और रामशंकर सिंह मतोले द्वारा किया गया था। इस अवसर पर कार्यक्रम में 5100 कन्याओं का पूजन किया गया और उन्हें चुनरी, थाली, ग्लास आदि बर्तन के अलावा दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया गया। कन्याओं ने प्रसाद के रूप में केशरिया खीर, शाही पनीर, छोला चावल, हलवा पूड़ी आदि व्यंजनों का स्वाद लिया।
शंकरी सिंह द्वारा कार्यक्रम सफल बनाने के लिए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। शंकरी सिंह ने कन्याओं के पैर धोने के साथ ही उनकी आरती उतारकर पूजन किया। इस अवसर पर शंकरी सिंह ने कहा कि यह आयोजन समाज में नारी शक्ति की महत्ता को दर्शाता है और कन्याओं को सम्मान और आशीर्वाद देने का एक अवसर प्रदान करता है। रामनवमी का यह पर्व भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है और यह एक आध्यात्मिक उत्सव है जो भक्तों को भगवान के दर्शन करने, उनकी भक्ति और पूजा करने का अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम में बनी ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता, पूर्व प्रधान राकेश सिंह, विनय दीक्षित, शिव नारायण सिंह, राजेश सिंह, विकास सिंह, संदीप ढल, लकी कपूर ,अंचल गौतम, अभिषेक सिंह ,उमेश सिंह, विनोद पाल, रमेश कश्यप ,गोपाल दीक्षित,संजय गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। शंकरी सिंह द्वारा प्रतिवर्ष रामनवमी के अवसर पर भव्य कन्या भोज का आयोजन किया जाता है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva