संवाददाता- सन्तोष उपाध्याय
सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ में आए दिन जहां अनावश्यक ऑटो एवं ई रिक्शा की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है, वही स्थानीय पुलिस औचक चेकिंग अभियान और जांच पड़ताल के द्वारा खुलासा किया जा रहा है। अनहोनी घटनाओं की रोकथाम के लिए लखनऊ कमिश्नर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एक अप्रैल से यातायात पुलिस को ऑटो एवं ई रिक्शा के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान के तहत दिन रविवार को सरोजनीनगर क्षेत्र में पिकाडली तिराहा, चुंगी तिराहे पर यातायात कृष्णानगर टी आई देवेश शाही नेतृत्व में ऑटो एवं ई रिक्शा सहित अन्य वाहनों का संघन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है, जिसमें खास तौर पर ई रिक्शा एवं ऑटो बिना के नंबर प्लेट, लोहे के बने बंपर, चालक के ड्राइविंग लाइसेंस सहित वाहन कागजात की संघन चेकिंग की गई।
इस मौके पर टी आई देवेश शाही ने बताया कि करीब छः ई रिक्शा सीज और इलेक्ट्रॉनिक ऑटो बारह का चालान किया गया। अभियान के तहत चालान किया जा रहा। खास तौर पर शहिद पथ तिराहे से जुड़े हाइवे पर अन्य और कुछ वाहनों को चेतावानी देकर छोड़ा गया। संघन चेकिंग अभियान के पिकाडली टी एस आई शिव बहादुर सिंह सहित कई यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात इंद्रपाल सिंह ने बताया दिशा निर्देशन में ऑटो ई रिक्शा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिना नम्बर प्लेट, बिना कागज, बगैर फिटनेस , बिना हेड लाइट के ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की जा रही. अभियान के द्वारा ई रिक्शा ऑटो चालकों को यातायात के नियमों को बताकर सख्त हिदायद दी गई।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva