Home >> State >> Chhattisgarh

08 April 2025   Admin Desk



एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ का तीसरा दीक्षांत समारोह 9 अप्रैल को होगा आयोजित

रायपुर: एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ का तीसरा दीक्षांत समारोह 9 अप्रैल 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में सुबह 10.15 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह भव्य समारोह विश्वविद्यालय के 2024 बैच के स्नातक, स्नातकोत्तर और शोधार्थियों को सम्मानित करने हेतु आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका करेंगे। समारोह में एमिटी एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक के. चौहान का औपचारिक संबोधन होगा। आरबीआईईएफ के अध्यक्ष और एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के चेयरमैन डॉ. असीम चौहान अपने प्रेरणादायक विचार साझा करेंगे, जबकि विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. डब्ल्यू. सेल्वामूर्ति सभा को संबोधित करेंगे एवं दीक्षांत समारोह की औपचारिक प्रक्रिया का संचालन करेंगे। समारोह की रिपोर्ट कुलपति प्रो. (डॉ.) पीयूषकांत पांडे प्रस्तुत करेंगे।

इस अवसर पर विभिन्न विषयों में 676 छात्रों को डिग्रियाँ और पदक प्रदान किए जाएंगे। इनमें बी.आर्क. (27), बीए (एप्लाइड साइकोलॉजी) (30), बीए (अर्थशास्त्र) (7), बीए (अंग्रेजी) (16), और बीए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) (20) शामिल हैं। विधिसंकाय से 11 एलएलएम, 33 बीए एलएलबी और 24 बीबीए एलएलबी स्नातक होंगे। व्यवसाय एवं वाणिज्य संकाय में 184 बीबीए और 77 बी.कॉम (ऑनर्स) स्नातक सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त, बीआईडी (25), बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी) (17), बीएससी (आईटी) (13), बी.टेक. (बायोटेक्नोलॉजी) और फैशन डिज़ाइन जैसे तकनीकी विषयों से भी छात्र शामिल होंगे। स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में एमए (अंग्रेजी) (1), एमए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) (5), एमबीए (56), एमसीए (9) तथा एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी) (5) छात्र शामिल हैं। साथ ही, 16 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी।

समारोह मेंउत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।मानवीय मूल्यों और पारंपरिक संस्कारों को बनाए रखने में उत्कृष्टता के लिए दो छात्रों को श्री बलजीत शास्त्री पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। एक छात्र को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा, जो उसकी बहुआयामी प्रतिभा और समग्र योगदान को दर्शाएगा। इसके अतिरिक्त, 38 छात्रों को पारस्परिक कौशल, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता, तकनीकी नवाचार, आयोजन क्षमता, व्यावसायिक दक्षता, व्यक्तित्व विकास और शिक्षण-अभ्यास आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान हेतु साल्वर सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। डॉ. अशोक के. चौहान स्कॉलरशिप पुरस्कार, जो 100% छात्रवृत्ति प्रदान करता है, 11 छात्रों को उनके असाधारण शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए दिया जाएगा।

शैक्षणिक उत्कृष्टता की मान्यता स्वरूप 18 छात्रों को स्वर्णपदक, 15 को रजतपदक और 6 को कांस्यपदक से नवाजा जाएगा। इसके अलावा, दो छात्रों को उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु  प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

यह दीक्षांत समारोह न केवल छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि यह एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ की शैक्षणिक उत्कृष्टता और समर्पण का प्रतीक भी बनेगा। यह दिन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के कठिन परिश्रम और समर्पण को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva