संवाददाता- सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न कैबिनेट बैठक में 15 प्रस्ताव पेश किए गए इनमें 13 पर मोहर लगी बैठक में 13 प्रस्ताव पास पीआरडी जवानों का भत्ता बढ़ाया गया। दिव्यांगों के लिए डे केयर स्कूल बनेगा, अयोध्या में डे केयर स्कूल को मंजूरी मिली, 34 हजार पीआरडी जवानों को फायदा होगा, ड्यूटी भत्ता 395 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए, हाथरस में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव पास। योगी सरकार ने पीआरडी स्वयंसेवकों का बढ़ाया ड्यूटी भत्ता।
मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी। अब हर पीआरडी स्वयंसेवक को 395 रुपए की बजाय 500 रुपए मिलेगा भत्ता। सरकार के फैसले से प्रदेश में 34 हजार से अधिक पीआरडी स्वयंसेवकों को लाभ होगा। प्रदेश सरकार पर आयेगा 75 करोड़, 87 लाख, 50 हजार रुपये का अतिरिक्त व्यय भार। मंत्री परिषद की बैठक में 15 प्रस्तावों में से 13 को मिली स्वीकृति।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva