Home >> State >> Chhattisgarh

09 April 2025   Admin Desk



एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ का तीसरा दीक्षांत समारोह पंडित डीडीयू ऑडिटोरियम में आयोजित

रायपुर: एमिटी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ ने पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में अपने तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर राज्यपाल रामेन डेका ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को देश के भविष्य को आकार देने के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, उन्होंने निजी शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों से व्यापारिक सोच से परे जाकर परोपकार की भावना अपनाने की अपील की।

राज्यपाल श्री डेका ने कौशल विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यदि भारत के सभी युवाओं को उचित कौशल प्रदान किया जाए, तो भारत को वैश्विक महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने ‘पश्चिम ही सर्वश्रेष्ठ है’ की मानसिकता को छोड़ने और अंग्रेजी भाषा की तुलना में मातृभाषा को अधिक महत्व देने पर जोर दिया। छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक महत्ता का उल्लेख करते हुए उन्होंने इसे भगवान राम के युग से जुड़ा बताया और नई शिक्षा नीति (एनईपी 2020) को प्रभावी ढंग से लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सतत विकास और प्राकृतिक संसाधनों जैसे नदियों व वनों के संरक्षण की आवश्यकता पर भी जोर दिया। छात्रों को मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए, उन्होंने उन्हें अपने माता-पिता और गुरुओं के बलिदानों को याद रखने की सीख दी।

इस दीक्षांत समारोह में विभिन्न विषयों के 676 छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी उपाधियाँ प्रदान की गईं। इस अवसर पर 18 छात्रों को स्वर्ण पदक, 15 को रजत पदक और 6 को कांस्य पदक प्रदान किए गए। उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए 11 छात्रों को ‘डॉ. अशोक के. चौहान अवार्ड’ दिया गया, जबकि 2 छात्रों को ‘श्री बलजीत शास्त्री पुरस्कार’ और 1 छात्र को ‘सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण प्रतिभा ट्रॉफी’ से सम्मानित किया गया। 38 छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए साल्वर प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। बी.टेक (सीएसई) के प्रियांशु पटेल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बेस्ट ऑलराउंडर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि बी.टेक (सीएसई) के तुषार पांडे और बीबीए की असिसकौर कुलदीपसिंह गुलाटी को श्रेष्ठता के लिए प्रतिष्ठित श्री बलजीत शास्त्री पुरस्कार प्रदान किया गया।

डॉ. अशोक के. चौहान, अमेटी विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष, ने अपने संबोधन में छात्रों को अपने जीवन का स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि "संस्कार और मूल्य सफलता की कुंजी हैं।" उन्होंने छात्रों को देश को वैश्विक महाशक्ति बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. असीम चौहान, अध्यक्ष, रितनंद बलवेद इंटरनेशनल एजुकेशन फाउंडेशन एवं चेयरमैन, अमेटी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, ने छात्रों को विश्वास दिलाया कि "भारतीय प्रतिभा और बौद्धिक क्षमता विश्व में सर्वश्रेष्ठ है और आप सभी के पास दुनिया को बेहतर बनाने की अपार संभावनाएँ हैं।" उन्होंने छात्रों से सामाजिक विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

एमिटी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के चांसलर डॉ. डब्ल्यू. सेल्वामूर्ति ने कहा, "आप सभी जिम्मेदारी के नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं, और भविष्य की पीढ़ियों के प्रति सचेत रहना आवश्यक है।" उन्होंने यह भी बताया कि अमेटी विश्वविद्यालय जनजातीय विकास और जल जीवन मिशन के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय ने विशिष्ट व्यक्तित्वों को मानद उपाधि से सम्मानित किया। डॉ. बी.के. दास, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक एवं डीजी (ईसीएस), डीआरडीओ, को ‘मानद डॉक्टर ऑफ साइंस (डी.एससी. ऑनोरिस कॉज़ा)’ उपाधि से सम्मानित किया गया, जबकि श्री सुब्बैया नल्लू स्वामी, चेयरमैन, ईआईसीएस ग्रुप, को ‘मानद डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (ऑनोरिस कॉज़ा)’ प्रदान किया गया।

कुलपति प्रो. (डॉ.) पीयूष कांत पांडे ने स्वागत भाषण के साथ दीक्षांत समारोह की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। रजिस्ट्रार डॉ. सुरेश ध्यानी ने छात्रों को शपथ दिलाई और धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

 स्वर्ण पदक

दीक्षांत समारोह के दौरान, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका, आरबीआईईएफ के अध्यक्ष एवं एमिटी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के चेयरमैन डॉ. असीम के. चौहान, चांसलर डॉ. डब्ल्यू. सेल्वमूर्ति तथा कुलपति प्रो. (डॉ.) पीयूष कांत पांडे ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए कई विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। इन विद्यार्थियों में बीए (ऑनर्स - अर्थशास्त्र) की अमीषा नाग, बीकॉम (ऑनर्स) की मानसी देवांगन, बीबीए की पूनम चौधरी, एमबीए की प्रियाल गोरडिया, बीएससी (ऑनर्स - बायोटेक्नोलॉजी) की निखत फिरोज, बीटेक (बायोटेक्नोलॉजी) के यशस्वी गायकवाड़, बीए (ऑनर्स - एप्लाइड साइकोलॉजी) की प्रयति अधिकारला, एमसीए की सलोनी अग्रवाल, बीएससी (आईटी) की साक्षी गुप्ता, बीए एलएलबी (ऑनर्स) के आर्यन पुजारी, बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) की अनन्या जौहरी, एलएलएम की हरलीन कौर, बीआर्क के शिवम ठाकरे, बीआईडी की मानसी अग्रवाल, बीए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) की नंदिनी चक्रवर्ती, बीटेक (सीएसई) के प्रतम जैन, बीए (ऑनर्स - अंग्रेजी) की तनुश्री मन्ना और बीडेस (फैशन डिजाइन) की निमरा शामिल रहीं।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva