रायपुर: कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, रायपुर 'विमानन और अवसर' पर एक आकर्षक व्याख्यान का आयोजन किया। एयर इंडिया के सेवानिवृत्त स्टेशन प्रबंधक विकाश जोशी ने सम्मानित अतिथि वक्ता के तौर पर छात्रों के साथ अपने समृद्ध अनुभव और यादें साझा कीं।
उन्होंने श्रीलंका और इराक में अपनी पोस्टिंग के किस्से सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और विमानन उद्योग के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी। श्री जोशी ने छात्रों और संकाय सदस्यों के प्रश्नों का विनम्रतापूर्वक उत्तर दिया और जिज्ञासा और सीखने की भावना को बढ़ावा दिया।
कार्यक्रम का समापन अतिथि के लिए एक भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में जेपीईएस के सचिव श्री हरजीत सिंह हुरा; सीआईपी के प्रोफेसर डॉ. शिव शंकर शुक्ला; सीआईपी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बीना गिडवानी; और सीआईपी के सभी संकाय सदस्यों सहित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva