Home >> State >> Chhattisgarh

12 April 2025   Admin Desk



पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National Bank) द्वारा धूम धाम से मनाया गया 131वां स्थापना दिवस

रायपुर,CG,INDIA: देश के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा 12 अप्रैल को 131वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया । इस अवसर पर रायपुर में पीएनबी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मरीन ड्राइव, तेलीबांधा, रायपुर में अंचल प्रबंधक आशीष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से श्रमदान कार्य्रक्रम आयोजन किया गया। पीएनबी रायपुर की समस्त शाखाओं के स्टाफ सदस्यों द्वारा मरीन ड्राइव परिसर की साफ़-सफाई की गई, तत्पश्चात स्टाफ सदस्यों द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता वाकेथोंन का भी आयोजन किया गया।

नया रायपुर स्थित पीएनबी अंचल कार्यालय प्रांगन में 131वें स्थापना दिवस समारोह में सर्वप्रथम पीएनबी के संस्थापक पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। लाला लाजपत राय की ओर से 1894 में स्थापित पंजाब नेशनल बैंक की गौरवशाली यात्रा को भी श्रद्धापूर्वक याद किया गया। आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि देश का पहला स्वदेशी बैंक होने के नाते पीएनबी ने सदैव भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बैंक की उतरोत्तर प्रगति के लिए बैंक के ग्राहकों का आभार व्यक्त किया तथा कि पीएनबी अपने ग्राहकों के प्रति सचेत है, बैंक ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को लाकर ग्राहकों को आत्मनिर्भर बनाया है। ग्राहकों की हर जरुरत की पूर्ति करने हेतु पंजाब नैशनल बैंक ऋण देने को तत्पलर है। ग्राहक सेवा किसी भी संगठन का आधार होती है। उन्होंने पीएनबी रायपुर के समस्त स्टाफ सदस्यों से आह्वान किया कि वे अधिक लगन, निष्ठा एवं तत्पसरता से अपना कार्य निष्पादित करें ताकि बैंक हर चुनौती का मुकाबला कर सके। आशीष चतुर्वेदी ने बैंक की सेवाओं एवं सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला।

आशीष चतुर्वेदी द्वारा बैंक के प्रतिष्ठित ग्राहकों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया । कार्यालय में केक काट कर बैंक के ग्राहकों में मिठाइयाँ एवं चोकलेट वितरित की गई । पेड़ों के महत्व को समझाने एवं पर्यावरण के प्रति हमारे कर्तव्यों को निभाने के उद्देश्य से पीएनबी अंचल कार्यालय के  प्रांगन में पौधारोपण का भी आयोजन किया गया । रायपुर अंचल की सभी शाखाओं में स्थांपना दिवस पर लाइटिंग एवं बलून लगाकर उन्हें आकर्षक रूप से सजाया गया। विभिन्न स्थानों पर डिजिटल वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थापना दिवस के अवसर पर कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत मेकाहारा हॉस्पिटल को बेंच एवं कुर्सी भेंट की गयी। कार्यक्रम में रायपुर की समस्त शाखाओं के स्टाफ सदस्य एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva