संवाददाता- सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: जनता की समस्याओं को सरकार तक नहीं, सरकार को जनता तक ले जाने की अनूठी सोच को साकार कर रहे हैं सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह। इसी क्रम में रविवार को ग्राम पंचायत भटगांव के मजरा बचान खेड़ा में 115वां ‘आपका विधायक - आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर केवल समस्याएं सुनने का मंच नहीं, बल्कि समाधान की संस्कृति का जीवंत उदाहरण है।
जनसुनवाई शिविर के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्कूल में झूले तथा खेल के मैदान से जुड़ी समस्याओं और सुझावों को साझा किया। हर प्रश्न को गम्भीरता से सुनते हुए डॉ. सिंह की टीम ने समाधान का भरोसा दिलाया और संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के आवश्यक निर्देश भी दिए। अब तक इस अभियान के अंतर्गत 5,000 से अधिक समस्याओं के समाधान का सार्थक प्रयास किया जा चुका है। यह आंकड़ा केवल प्रशासनिक कार्य नहीं, बल्कि सेवा को संकल्प के रूप में निभाने की मिसाल है।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली खुशी यादव (75.66%), प्रियांशी यादव (68.66%) एवं आर्यन भारती (65%) तथा बचान खेड़ा निवासी इंटरमीडिएट के टॉपर प्रियांशु (62%) को साइकिल, दीवार घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान केवल पुरस्कार नहीं, युवाओं के भीतर आत्मविश्वास की लौ प्रज्वलित करने का प्रयास है। अब तक 500 से अधिक मेधावी छात्रों को साइकिलें प्रदान की जा चुकी हैं, ताकि वे अपने भविष्य की यात्रा में कोई दूरी महसूस न करें।
डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में सरोजनीनगर क्षेत्र में यूथ क्लबों की श्रृंखला एक आंदोलन का रूप ले चुकी है। युवाओं को स्वस्थ, सशक्त और सामर्थ्यवान बनाने के उद्देश्य से आज 72वें गर्ल्स यूथ क्लब की स्थापना की गई। अब तक क्षेत्र में कुल 206 यूथ क्लब (134 बॉयज एवं 72 गर्ल्स) सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। इन क्लबों के माध्यम से युवाओं को केवल एक मंच ही नहीं, बल्कि संसाधनों से सुसज्जित वातावरण भी दिया जा रहा है। प्रत्येक यूथ क्लब को इंडोर और आउटडोर खेलों की किट जैसे कैरम, वॉलीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल आदि प्रदान की जाती है, ताकि वे खेल के माध्यम से फिटनेस, अनुशासन और टीम भावना का विकास कर सकें।
शिविर के दौरान गाँव की तरक्की में विशेष योगदान देने वाले लोगों सतविंदर कौर ( प्राचार्या), ग्राम प्रधान भटगांव तारा देवी, गंगा राम भारती, अनीता, शंकरदेई, शिव दुलारी, ओम प्रकाश यादव, बूथ अध्यक्ष शत्रोहन रावत, बच्चू लाल, सूरज, मिथिलेश कुमारी, प्रदीप यादव, जितेंद्र यादव, योगेन्द्र यादव, कौशल यादव, अवधेश यादव, अमन यादव, ललित यादव, विकास यादव, सूरज यादव आदि को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे सामाजिक सम्मान और परस्पर सहयोग की भावना को बल मिला। कार्यक्रम में 'तारा शक्ति निःशुल्क रसोई' के माध्यम से आए हुए सभी ग्रामवासियों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया, यह पहल मात्र भोजन पहुंचाने तक सीमित नहीं, बल्कि अपनों के लिए अपनत्व का प्रतीक है।
हर रविवार आयोजित होने वाले इन जनसुनवाई शिविरों में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की विशेष प्रतिनिधि टीम ग्रामवासियों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनती है, उन्हें रिकॉर्ड करती है और संबंधित विभागों तक पहुँचाकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करती है। डॉ. सिंह का मानना है "यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं जनसेवा का भाव है। जब कोई समस्या सुलझती है, तो मैं स्वयं को अनुग्रहीत अनुभव करता हूँ।" 115 सप्ताहों से जारी यह सतत पहल आज केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन बन चुका है, एक ऐसा आंदोलन जिसमें विकास, संवाद, समाधान और सम्मान साथ-साथ चलते हैं।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva