नई दिल्ली(INDIA): राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास में रचनात्मक कार्यप्रणालियों को प्रोत्साहित करने एवं उत्कृष्टता लाने वाले पेशेवरों को मान्यता प्रदान करने हेतु, ‘राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2023’ (एनएचईए 2023) का छठा संस्करण 15 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपममें आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ-साथ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा कॉरपोरेटकार्य राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा; सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव वी उमाशंकर; सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य हितधारक उपस्थित रहेंगे।
एनएचईए 2023,राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों का स्मरण करने और देशभर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी परिसंपत्तियों के निर्माण एवं रखरखाव में योगदान वाले पेशेवरों के साथ-साथ विभिन्न हितधारकों को मान्यता प्रदान करने के एक मंच के रूप में काम करेगा।
दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ विभिन्न ‘पैनल चर्चाएं’ भी होंगी और इसमें राजमार्ग निर्माण के क्षेत्र में उभरती प्रौद्योगिकियां, पहाड़ी इलाकों में राजमार्गों के विकास और भारतीय निर्माण कंपनियों की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता जैसे विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 2018 में ‘राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार’की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य प्रमुख हितधारकों को प्रोत्साहित करना और देश में राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास में संलग्न सभी हितधारकों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना था।
Source: PIB
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva