Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
16 April 2025   bharatiya digital news Admin Desk



कोलंबिया स्कूल (Columbia Global School) में मनाया गया आठवां फाउंडेशन डे

रायपुर,CG(INDIA): कोलंबिया ग्लोबल स्कूल में आठवां  फाउंडेशन डे मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य आईविन स्मिथ, स्कूल को-ऑर्डिनेटर श्रीमती श्रेया पाठक, श्रीमती रिया सिंह व प्री प्राइमरी के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में कोलंबिया ग्लोबल स्कूल और कोलंबिया जूनियर स्कूल के बच्चों ने अति उत्साह के साथ भाग लिया और अपना उत्साह और कला को विभिन्न विधाओं के माध्यम से दर्शाया। 

कार्यक्रम की शुरुआत “छत्तीसगढ़ राज्य गीत - अरपा पैरी के धार” के गायन से हुई। विद्यालय की कक्षा दसवी की छात्रा आर्या मिश्रा व कक्षा नवी की छात्रा उन्नति अग्रवाल ने  इस दिन के महत्व को और कोलंबिया ग्लोबल स्कूल की पिछले 7 वर्षों की यात्रा को साझा किया, जिसमें सभी उपलब्धियां, चुनौतियां और उसका विकास शामिल किया। 

कार्यक्रम में किंडरगार्टन से कक्षा 12 के विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग नृत्य प्रस्तुतियों के साथ-साथ कथक विद्यार्थियों द्वारा ओडिसी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई। विद्यालय के गायकों ने भी अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कराटे और योग में प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने दर्शकों के सामने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। 

जन प्रगति शिक्षा सोसाइटी के सदस्यों किशोर जादवानी - अध्यक्ष, विजय जादवानी - उपाध्यक्ष, हरजीत सिंह हुरा - सचिव, रविंदर सिंह हुरा - कोषाध्यक्ष और कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के निदेशक तथा वी. के. गोविंद मुदलियार - एमपावर एडुप्रिन्योर्स के निदेशक ने विद्यालय के विकास में उनके योगदान के लिए प्रिंसिपल स्मिथ और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कामना की कि श्री स्मिथ के मार्गदर्शन में विद्यालय निरंतर समृद्ध और विकसित होता रहे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रौद्योगिकी का बुद्धिमानी से उपयोग करेंगे और खुद को केंद्रित रखेंगे। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों की प्रशंसा की और उत्साहवर्धन किया। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने छात्रों की प्रतिभा को पहचानकर, जीवन के पथ पर आगे बढ़ाने में मदद करें। 

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य आईविन स्मिथ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और उन्होंने कहा कि अपने चेयरमैन, सचिव, डायरेक्टर और अपने विद्यालय की टीम के सहयोग के बिना इस सफर को सफलतापूर्वक पूर्ण नहीं कर पाते और यह सफर अभी पूर्ण नहीं हुआ है। यह सफर अभी आगे भी चलता रहेगा और उन्होंने इस सफर का महत्वपूर्ण हिस्सा अपने विद्यालय के होनहार छात्रों को बताया और उनके सुखद और सफल भविष्य की कामना की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva