संवाददाता- सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: लखनऊ मण्डल में खेलों को प्रोत्साहन देने तथा 'सांसद खेल महाकुंभ-2025' के प्रभावी आयोजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में मण्डलीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आयुक्त कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें मण्डल स्तरीय अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों तथा सांसद प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक का प्रमुख उद्देश्य 'सांसद खेल महाकुंभ-2025' की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करना एवं खेल गतिविधियों के सशक्त प्रोत्साहन हेतु मण्डल स्तरीय रणनीति बनाना रहा।
मण्डलायुक्त ने अवगत कराया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 22 अप्रैल, 2025 तक प्रस्तावित है, जिसमें जोन 1 से 8 तक के विजेता खिलाड़ी एवं टीमें प्रतिभाग करेंगी।प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह दिनांक 19 अप्रैल, 2025 को मुख्यमंत्री एवं रक्षामंत्री, भारत सरकार द्वारा किए जाने का प्रस्तावित है। इस उच्चस्तरीय आयोजन को सफल बनाने हेतु मण्डलायुक्त ने समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्रीय खेलकूद अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 हेतु उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा मण्डलीय प्रोत्साहन समिति को कुल 45 लाख रुपये प्रदान किए गए हैं, जो जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के खाते में उपलब्ध हैं। सांसद खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु लगभग 20 लाख रुपये के व्यय की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस धनराशि से टेण्ट, बैनर, फ्लैक्स, जलपान, पुरस्कार, उपकरण आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि मण्डल के प्रमुख खेल विधाओं के अनुभवी प्रशिक्षकों, मान्यता प्राप्त वरिष्ठ खेल पत्रकारों एवं मैदान स्तर पर कार्यरत कर्मियों का चयन कर, उन्हें आयोजन के दौरान प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया जाए। इसके साथ ही जिला स्तरीय विजेताओं के लिए चिन्हित खेलों में मण्डल स्तरीय चैम्पियनशिप आयोजित की जाए और मण्डल के प्रत्येक जनपद को एक-एक चैम्पियनशिप आयोजन का अवसर प्रदान किया जाए।बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन, संयुक्त विकास आयुक्त, ए.डी. बेसिक लखनऊ मण्डल, क्षेत्रीय खेलकूद अधिकारी, सांसद रक्षा मंत्री के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ला सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva