संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ,UP(INDIA): राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित होटल हिल्टन में शुक्रवार को दैनिक जागरण समूह द्वारा प्रकाशित कॉफी टेबल बुक 'दि ट्रेलब्लेज़र्स' का भव्य विमोचन संपन्न हुआ। इस अवसर पर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर विधायक डॉ. सिंह ने कॉफ़ी बुक टीम को बधाई कहा जागरण कॉफी टेबल बुक ज्ञान और रूपात्मकता का संगम है। यह रघुराय, ए.एल.बशम, नेशनल जियोग्राफिक को फोटोग्राफी आधारित सर्वश्रेष्ठ कॉफ़ी बुक्स में से एक है।
दैनिक जागरण समूह की प्रसंशा करते हुए डॉ. सिंह ने कहा की जागरण समूह संस्थापक पूर्णचंद्र गुप्ता के विजन को आगे लेकर जा रहे हैं, वर्ष 1942 में स्थापना के समय से ही, दैनिक जागरण जनमत से जवाबदेही तक, जागरूकता से जनजागरण तक न केवल देश की सबसे बड़ी आवाज़ है, बल्कि यह समाज का दर्पण भी है। डॉ. सिंह ने बताया कि आठ दशकों से यह संस्था न सिर्फ खबरें देती है, बल्कि राष्ट्र की आत्मा से संवाद करती है। उत्तर भारत में लगभग हर घर में सुबह दैनिक जागरण के साथ ही होती है। विधायक ने कॉफी टेबल बुक के संस्करण 'दि ट्रेलब्लेज़र्स' की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भारत की युवा पीढ़ी के वास्तविक मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत हैं। विधायक ने सरकार के प्रयासों की प्रसंशा करते हुए कहा कि पिछले 8 साल में स्टार्ट अप्स की संख्या 500 से बढ़कर 1 लाख से अधिक हो गयी है, देश में 100 से अधिक स्टार्ट अप यूनिकॉर्न हैं। आज भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप नेटवर्क है।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना, जागरण प्रकाशन के जीएम एस. के द्विवेदी, आईनेक्स्ट के सीईओ आलोक सनवाल व अन्य मौजूद रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva