नई दिल्ली (INDIA): बिहार में वायु सेना की सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम ने आज पटना में आयोजित एयरशो में मनमोहक हवाई कलाबाजी और शानदार एयर शो से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सूर्य किरण के जांबाजों ने सबसे पहले वायुसेना के हेलिकॉप्टर से पैराग्लाइडिंग शो का प्रदर्शन किया और आसमान में राष्ट्रीय ध्वज लहराया। दो दिवसीय कार्यक्रम में वायुसेना के सूर्य किरण विमानों का शानदार प्रदर्शन और करतब शामिल है। नाइन हॉक लड़ाकू विमानों ने भी हैरतअंगेज करतब और हवाई कलाबाजी का प्रदर्शन किया।
यह कार्यक्रम बिहार के भोजपुर में 1857 की क्रांति के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह के शौर्य दिवस विजयोत्सव के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। मुख्य समारोह कल आयोजित किया जाएगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva