Home >> State >> Uttar Pradesh

22 April 2025   Admin Desk



सीआरपीएफ कैंप में स्वास्थ्य जागरूकता एवं निःशुल्क जाँच शिविर का हुआ आयोजन

संवाददाता- सन्तोष उपाध्याय

बिजनौर,UP(INDIA): राजधानी लखनऊ के बिजनौर स्थित सीआरपीएफ कैंपस में कल्याण महानिदेशालय कं.रि.पु. बल के निर्देशानुसार क्षेत्रीय कावा 91 बटालियन दुत कार्य बल लखनऊ द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और नशा मुक्ति संबंधी दिशा-निर्देश एवं धूम्रपान से बचाव व सचेत करने के उ‌द्देश्य से मंगलवार को 91 दुत कार्य बल में एचआईआईएमएस अस्पताल लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता सत्र एवं निःशुल्क जाँच आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा निरुपमा ओझा द्वारा किया गया।एचआईआईएमएस अस्पताल लखनऊ के डॉ. मनीष बी.ए.एम.एस. पंचकर्मा विशेषज्ञ द्वारा उक्त विषय पर व्याख्यान देते हुए महिलाओं की निःशुल्क जाँच की गई । उक्त कार्यक्रम में धूम्रपान करने से होने वाली बीमारियों व नशा मुक्ति के संदर्भ में चर्चा की गई। डॉ. मनीष ने निशुल्क परामर्श, गुर्दे की जाँच एवं सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं के संबंध में उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी। यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता और टी.बी. एवं गुर्दे रोग के रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva