बिलासपुर,CG(INDIA): रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल यात्रियों, रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ कर रही है । रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कर्तब्यनिष्ठा से जरूरतमंद यात्रियों, महिलाओं और बच्चों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ यात्रियों एवं उनके कीमती सामानों की सुरक्षा के किए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ़), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ऑपरेशन महिला सुरक्षा अभियान एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण इस प्रकार है : -
1. महिला सुरक्षा- रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 18 से 24 अप्रैल, 2025 तक रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिला यात्रियों की सुरक्षा है I यात्री ट्रेनों में पुरूष एवं महिला स्टाफ द्वारा नियमित रूप से स्कार्टिंग करायी जा रही है। महिला यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से जागरूकता अभियान जैसे- पाम्प्लेट्स वितरित करना, स्टीकर चिपकाना, नुक्कड़ नाटक आयोजित करना आदि शामिल है I इस विशेष अभियान के दौरान यात्री गाडियों के महिला कोच में पुरुषों द्वारा अनाधिकार रूप से प्रवेश कर सफर करने वाले 407 पुरूष यात्रियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। यह अभियान लगातार जारी है।
2. अवैध वेन्डर- रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा यात्री ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में अवैध वेन्डरों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा 183 अवैध वेन्डरों को गिरफ्तार कर धारा 144 रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। अवैध वेन्डरों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।
3. अलार्म चैन पुलिंग - रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा यात्री ट्रेनों की समयबद्धता को ध्यान में रखते हुए आपरेशन समय पालन के तहत स्टेशनों में लाउड हेलर एवं अन्य माध्यमों से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि उचित और पर्याप्त कारण के बिना चैन पुलिंग किये जाने पर रेलवे अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाती है। इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान अनाधिकृत रूप से चैन पुलिंग करने वालों 53 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर धारा 141 रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
4. अनाधिकृत प्रवेश -. रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा रेलवे परिक्षेत्र में रूप से प्रवेश की रोकथाम हेतु वाणिज्य विभाग के साथ आवश्यकतानुसार सहयोग कर टिकट चेकिंग करायी जाती है । इसके अलावा रेलवे परिक्षेत्र में अनाधिकृत रूप से प्रवेश की रोकथाम हेतु रेलवे अधिनियम की धारा 147 के तहत कार्यवाही की जाती है। इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान अनाधिकृत रूप से रेलवे परिक्षेत्र में प्रवेश करने वाले कुल 151 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है I
5. OBHS (ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग स्टाफ विशेष जांच अभियान) - रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा यात्री गाड़ियों में OBHS स्टाफ के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके दौरान उनके द्वारा बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने साथ ले जाने वाले 2-OBHS स्टाफ पर बिलासपुर व नागपुर मंडल द्वारा कार्यवाही किया गया। यह अभियान आगे भी लगातार जारी है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva