Home >> State >> Chhattisgarh

23 April 2025   Admin Desk



दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों का सम्मेलन आयोजित किया गया

बिलासपुर,CG(INDIA): दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय बिलासपुर के कार्मिक विभाग द्वारा आज 23 अप्रैल 2025 को जीएम कॉन्फ्रेंस हॉल (तीसरी मंजिल) में कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर मंडलों सहित दो कार्यशालाओं (डब्ल्यूआरएस एवं मोतीबाग), निर्माण संगठन एवं मुख्यालय से कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की।

सम्मेलन की शुरुआत में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री आदित्य कुमार ने स्टाफ कल्याण एवं कर्मचारी जुड़ाव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनसे रेलवे प्रशासन की कार्यक्षमता और उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि स्टाफ एवं कल्याण निरीक्षक न केवल प्रशासन की आंख और कान हैं, बल्कि मानव संसाधन विभाग की रीढ़ की हड्डी भी हैं। उन्हें समस्याओं के समाधान हेतु सक्रिय दृष्टिकोण अपनाते हुए नवीनतम नियमों और विनियमों का अध्ययन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने HOER (Hours of Employment Regulations) की जानकारी को आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे शिकायतों में कमी आएगी और बेहतर जनशक्ति नियोजन संभव होगा ।

आर. के. अग्रवाल, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) ने अपने संबोधन में निरीक्षकों से अपेक्षा जताई कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं स्वच्छ कार्य वातावरण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान दें और कर्मचारियों के लिए "सिंगल प्वाइंट ऑफ कॉन्टैक्ट" बनें। उन्होंने त्वरित शिकायत निवारण और ईमानदारीपूर्वक कर्तव्यों के निर्वहन की आवश्यकता पर बल दिया।

सम्मेलन में तीनों मंडलों एवं कार्यशालाओं द्वारा प्रेजेंटेशन दिए गए, जिनमें निरीक्षणों के प्रभाव और प्राप्त परिणामों को साझा किया गया । इसके उपरांत एक जीवंत संवाद सत्र आयोजित हुआ जिसमें उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। यह सम्मेलन अत्यंत उपयोगी और लाभकारी सिद्ध हुआ।

इस अवसर पर उदय कुमार भारती (वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/नागपुर), डी.सी. मंडल (उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/आईआर एवं आरपी), एस.के. ओसवाल (उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/गैजेटेड), सुश्री रुहीना तुफैल खान (मंडल कार्मिक अधिकारी/बिलासपुर), कमलेश बोरकर (सहायक कार्मिक अधिकारी/नागपुर), महेन्द्र शर्मा (सहायक कार्मिक अधिकारी/रायपुर), राजेश प्रसाद (सहायक कार्मिक अधिकारी/कार्यशाला/मोतीबाग), तथा रंजन रुखैयार (सहायक कार्मिक अधिकारी/गैजेटेड/बिलासपुर) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन आर. शंकरण (वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय/बिलासपुर) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva