Home >> National

24 April 2025   Admin Desk



पहलगाम आतंकी हमले पर संसद भवन परिसर में आयोजित सर्वदलीय बैठक संपन्‍न

नई दिल्ली(INDIA): पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार की ओर से आज नई दिल्‍ली में संसद भवन परिसर में आयोजित सर्वदलीय बैठक संपन्‍न हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्‍यक्षता की। गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर, वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन, भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, डीएमके पार्टी के त्रिरूचि शिवा, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्‍ल पटेल, एनसीपी शरद पवार गुट की सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रेमचन्‍द्र गुप्‍ता, वाईएसआरसीपी के पी वी मिधुन रेड्डी और तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्‍याय समेत कई नेताओं ने बैठक में भाग लिया।

बैठक के दौरान हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि के रूप में दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि बैठक में सभी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और किसी भी कार्रवाई के लिए सरकार का पूरा समर्थन करने की बात कही। कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी दलों ने आतंकी हमले की निंदा की। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में शांति बनाए रखने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।

Source: AIR   



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva