नई दिल्ली(INDIA): केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने विश्व टीकाकरण सप्ताह के पहले दिन नई दिल्ली में वर्ष 2025-26 के लिए खसरा-रूबेला का पूरी तरह उन्मूलन करने के अभियान की शुरूआत की। इस अभियान से वर्ष 2026 तक खसरा और रूबेला का देश में पूरी तरह उन्मूलन करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मिशन महज एक अभियान नहीं है, बल्कि देश के करोड़ों बच्चों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का मिशन है।
इस अवसर पर श्री नड्डा ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से टीकाकरण अभियान की जानकारी देने के लिए जानकारी देते हुए प्रेस बैठकें आयोजित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने राज्यों से खसरा और रूबेला से बचाव के टीकाकरण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सभी विधायकों, सांसदों, स्थानीय निकायों और पंचायत प्रमुखों की भागीदारी का भी आह्वान किया।
खसरा और रूबेला भयानक संक्रामक रोग हैं जिसके कारण गंभीर बीमारियां, जीवन-पर्यन्त शारीरिक जटिलताएं और मृत्यु भी हो सकती है।
सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत नौ से बारह महीने तथा सोलह से चौबीस महीने के उम्र के सभी बच्चों को खसरा और रूबेला से बचाव की दो खुराकें नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva