Home >> State >> Chhattisgarh

25 April 2025   Admin Desk



मॉडल ब्लड बैंक सेंटर और संत निरंकारी मंडल चेरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

रायपुर,CG(INDIA): डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित मॉडल ब्लड बैंक सेंटर एवं संत निरंकारी मंडल चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रायपुर और तिल्दा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रक्तदाताओं ने क्रमशः 194 और 93 यूनिट रक्तदान किया। दोनों शिविरों में कुल 287 यूनिट रक्तदान हुआ।

संत निरंकारी मंडल चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा श्री संत गुरुबचन सिंह के शहीदी दिवस पर हर साल यह कार्यक्रम आयोजित होता है। पिछले 25 वर्षों से निरंकारी मंडल मॉडल ब्लड बैंक सेंटर के साथ मिलकर हर साल रक्तदान शिविर आयोजित करती आ रही है।

निरंकारी मंडल की तरफ से रायपुर कैंप का कार्यभार गुरबक्श कालरा ने, तिल्दा कैंप का कार्यभार सुंदरदास ने एवं मॉडल ब्लड बैंक सेंटर की तरफ से क्रमशः डॉ. रवीना यादव, डॉ. सूदित पाल और डॉ. अविरल मिश्रा ने संभाला।

अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर के सहयोग से तथा डॉ. अरविंद नेरल (विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी) एवं मॉडल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. अमित भारद्वाज के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मॉडल ब्लड बैंक सेंटर रायपुर के रक्तदान शिविर की टीम में डॉ.मणिका, डॉ. नेहा, डॉ. सागर, डॉ. महरोनी, डॉ. दीपा, डॉ. सरिता, डॉ. करण, डॉ. होलकर, बिरला जी, गिरीश, गणेश, लोमस, झूल सिंह, नूरानी खान, मनोज दास, सन्मुख, भूमिका, शोभाराम, राकेश बंजारे, शिव, राकेश शर्मा, करिश्मा, जय प्रकाश और एल.पी. पटेल शामिल थे। सभी के विशेष सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ। 



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva