संवाददाता- सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ,UP (INDIA): उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह की पहल पर उत्तर प्रदेश लंबे समय से परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के तहत होने वाली भर्तियों को आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
परिवहन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से 1165 मृतक आश्रितों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि 2016 में मृतक आश्रित कोटे के तहत नियुक्ति हुई थी, परंतु 2020 में कोरोना जैसी महामारी के आ जाने से मृतक आश्रित कोटे के तहत नियुक्ति नहीं हो पाई थी। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम जैसे ही लाभ की स्थिति में आया वैसे ही विभागीय प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए नियुक्ति के लिए शासन को पत्र भेजा गया।
परिवहन मंत्री ने बताया कि मृतक आश्रित कोटे के तहत नियुक्ति होने से परिवहन निगम में कर्मियों की कमी पूरी होगी। जनशक्ति में वृद्धि होगी, जिसका सीधा लाभ परिवहन निगम की आय पर पड़ेगा। परिवहन निगम की बसों की संचालन बेहतर होने से प्रदेश के लोगों को भी बेहतर परिवहन सुविधाएं मुहैया होंगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही मृतक आश्रित कोटे के तहत उनके आश्रितों को नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva