संवाददाता- सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ, UP (INDIA): हर नागरिक तक जनसुविधाओं का सहज लाभ पहुंचाने, जन समस्याओं का त्वरित समाधान करने और हर गांव के मेधावियों तक प्रोत्साहन और सम्मान पहुँचाने के उद्देश्य के साथ सरोजनीनगर में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा विगत 117 सप्ताह से विभिन्न गांवों में 'आपका विधायक आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
रविवार को राजा बिजली पासी वार्ड द्वितीय के ग्राम पंचायत बेहसा में 117वें 'आपका विधायक -आपके द्वार' जन सुनवाई शिविर का आयोजन कर उपस्थित ग्राम वासियों से विधायक राजेश्वर सिंह की टीम ने सहज संवाद कर उनकी समस्याओं एवं आकाँक्षाओं को जानने का प्रयास किया, साथ ही लोगों से सरोजनीनगर विधानसभा के उत्तरोतर प्रगति से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त किये। इस दौरान रोड, विद्युत, सिलाई सेंटर, लैपटॉप, स्ट्रीट लाइट, साइकिल एवं विभिन्न पेंशनों सम्बंधित कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए, कुछ समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रयास किया गया तथा कुछ आवेदनों के लिए आवश्यक दिशानिर्देश तय किये गए, विधायक डॉ. सिंह ने बताया की जनता से प्राप्त हर एक आवेदन- हर एक सुझाव मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं, उसपर प्राथमिकता से कार्रवाई की जायेगी।
शिक्षा को नया आयाम देने तथा बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ विधायक राजेश्वर द्वारा शुरू किए गए 'गांव की शान' पहल के अंतर्गत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले ग्राम बेहसा के 4 मेधावी छात्रों- ध्रुव कुशवाहा (89.66%), अलीमा शेख (88%), विदुषी मिश्रा (82%) और वैष्णवी जायसवाल (81%) को साइकिल, घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खेल संसाधनों के प्रसार और बेटियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के सतत क्रम में ग्राम बेहसा में 74वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर कैरम, वॉलीबॉल, फुटबॉल आदि आउटडोर व इंडोर की स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई। सम्मान और खेल के तमाम संसाधन पाकर सभी बच्चों ने विधायक राजेश्वर सिंह के इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मौजूद गाँव के प्रबुद्ध नागरिकों को अंग वस्त्र प्रदान कर विधायक राजेश्वर की टीम द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही शिविर में आए सभी ग्रामीणों को विगत 22 महीनों से अनवरत संचालित 'तारा शक्ति निःशुल्क रसोई' के माध्यम से ताजा - पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया! विधायक राजेश्वर ने अपने इस अभिनव योजना की जानकारी देते हुए बताया की हर गाँव, हर घर तक, सेवा, सम्मान, जन - जन की समस्याओं के समाधान और जनसेवा के अटूट संकल्प के साथ सरोजनीनगर परिवार के लिए यह अभियान निरंतर आगे बढ़ता रहेगा!
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva