रायपुर, CG (INDIA): डींक एंड डोमिनेट द्वारा आयोजित पिक्लबॉल लीग टूर्नामेंट में पांच टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे टीम किचन मास्टर, टीम पॉवरहॉउस, टीम आर सी पी पिक्लबॉल, टीम पेडल रेंजर, टीम वी जी आर, ने भाग लिया जिसमे टीम पैडल रेंजर्स ने टीम वीजीआर को 4-3 से पराजीत कर ट्रॉफी अपने नाम किया।
बिगनर डबल्स के मुक़ाबले में टीम वीजीआर के निखिल राजानी और शुभम् चौधरी की जोड़ी ने यशराज और वीरदेशपांडे की जोड़ी को 15-5 से पराजीत किया और मेन्स डबल्स के मुक़ाबले में टीम वीजीआर के रोहीन सेंटीयागो और वरुण जैन की जोड़ी ने अभिज़र और आयुष शर्मा की जोड़ी को 15-14 से पराजीत किया और मिक्स डबल्स में पैडल रेंजर्स के मोनेश और मनस्वी की जोड़ी ने लुकेश नेताम और भावना चौहान की जोड़ी को 15-10 से पराजीत किया और टीम वीजीआर के रौनक़ जैन ने जूनियर सिंगल्स में लक्ष्य अग्रवाल को 15-14 से पराजीत किया और वोमेंस डबल्स में टीम पैडल रेंजर्स के शिल्पी मटरेज़ा और मनस्वी की जोड़ी ने भावना चौहान और सीमा तायल की जोड़ी को 15-5 से पराजीत किया और स्प्लिट एज के मुक़ाबले में आरव राय और हेनरी सेंटीयागो की जोड़ी ने अयान सरवत और लुकेश नेताम कि जोड़ी को 15-14 से पराजीत किया और फिर अंतिम मुक़ाबले में टीम पैडल रेंजर्स के मोनेश यादव ने प्रेम प्रकाश ध्रुव को 15-10 से पराजीत कर ट्रॉफी अपने नाम किया।ज्ञातव्य है की इस टूर्नामेंट में छ्ग स्टेट पिक्लबॉल संघ का सहयोग भी रहा कोर्ट साइड व्ही आई पी रोड में आयोजित दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम में 9 खिलाड़ी थे जिन्हे ऑक्शन के जरिये विभिन्न टिम्स के द्वारा ख़रीदा गया था जिसमे प्रदेश के रायगढ़ जिले के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva