भोपाल, MP (INDIA): कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल 6 मई को गौहर महल में राज्य स्तरीय खादी उत्सव 2025 के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी ग्रामोद्योग उत्पादों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विक्रय के लिये राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 15 मई 2025 तक रहेगी।
इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न खादी वस्त्र एवं ग्रामोद्योग सामग्री का उत्पादन एवं विक्रय करने वाली सस्थाओं , इकाईयों एवं प्रदेश के स्व-सहायता समूहों द्वारा भाग लिया जा रहा है। प्रदर्शनी में सभी प्रकार के खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योग सामग्री पर 20 प्रतिशत छूट का लाभ आमजन को प्रदान किया जाएगा।
प्रदर्शनी में प्रदेश के कारीगरों द्वारा निर्मित खादी, रेशमी सिल्क साड़ियां, कोसा साड़ियां, सिल्क एवं कोसा वस्त्र, सूट, दुपट्टे आकर्षक डिजाइन एवं कलर में कबीरा ब्राण्ड के रेडीमेड गारमेंट्स एवं विन्ध्यावैली उत्पाद का भरपूर स्टॉक उपलब्ध है। इस प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राष्ट्र की विरासत खादी वस्त्रों का अधिकाधिक क्रय कर विशेष छूट का लाभ उठायें एवं प्रदेश के कत्तिन, बुनकरों एवं अन्य कारीगरों को निरंतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने में सहयोग प्रदान करें।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva