ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है। सीमा सुरक्षा बल और राजस्थान पुलिस द्वारा सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी और सतर्कता बरती जा रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर में एक उच्च स्तरीय बैठक ली। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि केन्द्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय करते हुए आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम सुनिश्चित किये जाएं। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने आमलोगों से सतर्क रहने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva