Home >> State >> Chhattisgarh

11 May 2025   Admin Desk



आईएलएस हॉस्पिटल्स अब रायपुर में छत्तीसगढ़ और मध्य भारत के लिए स्वास्थ्य सेवा का नया अध्याय

रायपुर, CG (INDIA): पिछले 25 वर्षों से अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम बन चुका आईएलएस हॉस्पिटल्स अब अपने पांचवें मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के माध्यम से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपनी सेवाऐं देने जा रहा है। यह नया और अत्याधुनिक अस्पताल पचपेडी नाका में स्थित है, जो न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे मध्य भारत के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। आईएलएस हॉस्पिटल्स स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विश्वास का प्रतीक है तथा नैतिक, किफायती और आधुनिक इलाज की पहचान के लिए जाना जाता है। यह अस्पताल 205 बेड्स की क्षमता के साथ सुपरस्पेशलिटी और मल्टीस्पेशलिटी सेवाएं प्रदान करेगा। जिसमें आधुनिक उपकरण और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम शामिल है, 5 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर - संक्रमण नियंत्रण और सर्वोत्तम सुविधाओं के साथ। एडवांस कैथ लैब- हार्ट औन्यूरोवैस्कुलर प्रक्रियाओं के लिए। 3 टेस्ला एआई-एमआरआई मशीन - तेज और सटीक डायग्नोसिस के लिए।  128 स्लाइस सीटी स्कैन- उच्च गुणवत्ता वाली इमेजिंग सुविधा।  उन्नत डायग्नोस्टिक और पैथोलॉजी लैब सेवाएं। मॉड्यूलर इंफ्रास्ट्रक्चर, आईसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू, 24x7 आपातकालीन सेवाएं।  

आईएलएस हॉस्पिटल्स के बारे मे संक्षेप में - 25 वर्षों का अनुभव, पूर्व भारत में 4 सफल अस्पताल, अब रायपुर में 5वां अस्पताल, एनएसई और बीएसई में सूचीबद्ध (GPT Healthcare Ltd.), अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम। आईएलएस हॉस्पिटल्स रायपुर में उपलब्ध विभाग - हृदय रोग, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी, क्रिटिकल केयर, ऑन्कोलॉजी, गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स सहित सभी सुपरस्पेशलिटी और मल्टीस्पेशलिटी विभाग।  गुणवत्ता और विश्वास की स्वास्थ्य सेवाएं- आईएलएस हॉस्पिटल, जी पी टी हेल्थ केयर लि. के अंतर्गत कार्यरत है , जो की भारत के एनएसई और बीएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है।  समूह का लक्ष्य है उन्नत तकनीक के साथ साथ सस्ती और नैतिक चिकित्सा सेवा प्रदान करना।  डॉ. ओम टंटिया, प्रबंध निदेशक और प्रसिद्ध लैप्रोस्कोपिक एवं रोबोटिक सर्जन के कहा हमारा उद्देश्य है छत्तीसगढ़ के लोगों को अत्याधुनिक और किफायती इलाज देना।  रायपुर का यह अस्पताल पूरे मध्य भारत को सेवाएं देगा।  डॉ विशाल गोयल ग्रुप सीओओ ने कहा हमारी पूरी टीम ने इस अस्पताल को अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर तैयार किया है। आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षित स्टाफ और सर्वोत्तम प्रबंधन के साथ।

डॉ. सौरभ चोर्डिया कार्यकारी निदेशक ने कहा कि यह अस्पताल केवल एक स्वास्थ्य केंद्र नहीं , बल्कि एक विश्वास का नाम है।  हम छत्तीसगढ़ में चिकित्सा सेवाओं की नई दिशा स्थापित करेंगे।   



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva