रायपुर, CG (INDIA): योग के प्रति जागरूक करने के लिए भारतीय योग संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष मई माह में निःशुल्क रोग निवारण शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष रायपुर के आठ अलग - अलग स्थानों में निःशुल्क हड्डी रोग निवारण शिविरों का आयोजन किया गया जिसका आज समापन किया गया लगभग 2000 योग साधकों एवं हड्डी रोगियों ने इसका लाभ उठाया । घुटनें दर्द, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल, साइटिका, गर्दन दर्द, टेनिस एलबो, फ्रोजन शोल्डर आदि रोगों के लिए यौगिक उपचार, प्राकृतिक उपचार और आहार संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई।
श्री सिद्धिविनायक शिव साई हनुमान मंदिर योग केंद्र, अशोका आइकॉन, रिलायंस मार्ट के पास, मोवा, शहिद भगत सिंह उद्यान, शैलेन्द्र नगर, आनंद नगर गार्डन, लाइब्रेरी के पास, श्री कृष्णा नगर, पहाड़ी चौक, गुढियारी, वृंदावन गार्डन, अवंती विहार, बूढ़ातालाब गार्डन, ऑक्सीजोन पार्क आदि स्थानों शिविरों का आयोजन किया गया।
ऐसे कार्यक्रम का संस्थान का उद्देश्य योग के प्रति जागरूक करना एवं भारतीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन करना। शिविर का समापन सदैव शांति पाठ और राष्ट्रगान से किया जाता है I
शिविर को सफल बनाने में वंदना आहूजा, सुदेशना मेने, नीलम नवलानी, वंदना फारसी, किरण प्रसाद, रेखा बजाज, जयंती चंद्रा, गायत्री अग्रवाल, पिंकी जैन, गीतांजलि बाग, नीतू मूंदड़ा, प्रभा शर्मा, कंवलजीत कौर, लता चौधरी, राजेश डागा और राजेश अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva