रायपुर,CG (INDIA): कोलंबिया ग्लोबल स्कूल ने एक बार फिर उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024-25 में शानदार परिणाम हासिल किया है। यह उपलब्धि स्कूल, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के सामूहिक प्रयास और समर्पण का प्रतिफल है।
कक्षा 10वीं एवं 12वीं के सभी विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। कुछ छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर मेरिट में भी स्थान बनाया है। स्कूल के टॉपर्स ने विषयवार शानदार प्रदर्शन किया है और उनका यह परिणाम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
यह निश्चित रूप से स्कूल के लिए गर्व का क्षण था। क्योंकि यह कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के दसवी की चौथी बैच थी और सभी छात्र शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। आयुष मीणा (97.6%) आयुष वर्मा (91.2%), अवीर सिंह खालसा (90.8%), के साथ 10वीं कक्षा के टॉपर रहे। आयुष मीणा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया है।
कक्षा 12 के तीसरे बैच ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कॉमर्स ग्रुप से पलक अग्रवाल (95.8%) के साथ शहर की टॉपर्स में से एक बनी। मयंक लालवानी, मुस्कान वर्मा और भावेश कुमार अन्य शीर्ष स्कोरर रहे। साइंस ग्रुप से साक्षी वर्मा ने 88.2%, आफताब आलम ने 88% और अवेन्द्र कुमार साहू ने 85.8% प्राप्त किये। टॉपर रहने के साथ-साथ पलक अग्रवाल और साक्षी वर्मा ने क्रमशः बिजनेस स्टडीज और योगा में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपने परिवार तथा अपने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
छात्रों की इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य आईविन स्मिथ ने कहा यह सफलता केवल परीक्षा परिणाम नहीं, बल्कि मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास का प्रतीक है। हम अपने शिक्षकों, छात्रों और उनके माता-पिता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
डायरेक्टर रविंदर सिंह हूरा तथा विद्यालय प्रबंधन जन प्रगति शिक्षा सोसाइटी के सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अपने संकल्प को दोहराया है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva