एमसीबी, CG (INDIA): मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला की ब्लॉक भरतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. रमन की अध्यक्षता में “राष्ट्रीय डेंगू दिवस“ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूक करना था। इस वर्ष डेंगू दिवस की थीम “Check Clean Steps to Defeat Dengue “ अर्थात “देखें, साफ करें, ढकें, डेंगू को हराने का उपाय करें“ रखी गई थी।
कार्यक्रम में डॉ. रमन ने डेंगू से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि डेंगू रोग संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से होता है, अतः सोते समय नियमित रूप से मच्छरदानी का उपयोग करना आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि घर के भीतर रखे कूलर, फ्रिज जैसे स्थानों की सप्ताह में एक से दो बार स्वयं सफाई करनी चाहिए ताकि मच्छर पनपने न पाएं। पीने वाले पानी को हमेशा ढक कर रखना चाहिए और घर के चारों ओर सफाई कर जमा हुए पानी को नालियों में निकलना चाहिए या उसमें जला हुआ मोबिल ऑयल डालना चाहिए ताकि मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सके।
इस अवसर पर ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी सुलेमान खान, आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रभाकर तिवारी, खंड प्रशिक्षण विस्तार अधिकारी आर. पी. सोनवंशी, नेत्र सहायक अधिकारी आर. एस. चेचाम, ब्लॉक मलेरिया सुपरवाइजर राय सिंह श्याम, रेडियोग्राफर बी. नाहक सहित आमजन और सीएचसी स्टाफ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम ने जन जागरूकता के माध्यम से डेंगू की रोकथाम में जनभागीदारी का संदेश दिया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva