संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय
सरोजनीनगर, UP (INDIA): टीबी मुक्त पंचायत अभियान हेतु आशा कार्यकर्ताओं का संवेदीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजिनी नगर में आयोजित किया गया। बैठक में अधीक्षक डॉ. चंदन सिंह, टीबी युनिट सरोजिनी नगर से टीबी. एच. वी. विनय, एल. टी. महावीर, आशा संगिनी कांति, मीना और ब्लाक प्रोजेक्ट फैसिलिटेटर विकास गुप्ता एवं 31 आशा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
संस्था SWARG से बी पी एफ विकास द्वारा सभी का अभिवादन करते हुए अपना परिचय और संस्था CRS/SWARG के बारे में जानकारी दी गयी और टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी साझा की गयी और प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा की गयी।
उद्देश्य - 2025 दिसंबर तक ब्लाक सरोजिनी नगर को टीबी मुक्त करना
* टीबी क्या है ?
* टीबी के लक्षण क्या हैं ?
* निक्षय पोषण योजना क्या है?
* निक्षय मित्र योजना क्या हैं ?
* टीबी मरीज को सेवाएं कहां -2 मिलती हैं ?
* टीबी मुक्त पंचायत के सूचकांक
* आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका
* प्रत्येक बैठक में टीबी युनिट से TBHV/LT द्वारा टीबी मुक्त पंचायत हेतु चर्चा हो ।
टीबी. एच. वी. विनय द्वारा टीबी मुक्त पंचायत के छः सूचकांक को पढ़कर सभी सदस्यों को सुनाया गया। अधीक्षक द्वारा टीबी बीमारी के बारे में जानकारी साझा की गयी। बैठक में 42 सदस्यों ने सहभागिता की। सत्र की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद किया गया। इसके बाद "ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेसिंग मैनेजर" प्रशांत ने प्रशिक्षण देने के लिए STEP टीम को धन्यवाद दिया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva