Home >> State >> Uttar Pradesh

20 May 2025   Admin Desk



लखनऊ में ज्येष्ठ द्वितीय बड़े मंगल पर जगह जगह भव्य भंडारे का आयोजन

भक्तगणों में पुरुष एवं महिलाओं और बच्चों ने बड़े धूमधाम से जय श्री राम और बजरंगबली का नारा लगाते हुए पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया

संवाददाता: सन्तोष उपाध्याय 

सरोजनीनगर, UP (INDIA): राजधानी लखनऊ में जहां जगह जगह ज्येष्ठ द्वितीय बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन किया गया, वही मोहान रोड स्थित सरोसा भरोसा क्षेत्र में मंगलवार को ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगल पर मां चंद्रिका हॉस्पिटल के डॉ. अतुल सिंह तोमर और डॉ. महर्ष शुक्ला के द्वारा भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कई गणमान्य भक्तगण डॉ भारद्वाज शुक्ला, डॉ सौम्या शुक्ला, राकेश कुमार सिंह , डॉ अवंतिका शुक्ला, श्रेया शुक्ला , अपूर्वा शुक्ला , शिव त्रिपाठी , नेहा सिंह , आरुष तोमर , वंदना शुक्ला , आदित्री सिंह , सरिता, कुलदीप ,प्रतीक्षा , शैलेन्दरी अनुवंशिका, अनमोल बाजपेई, विकास तिवारी, सचिन बाजपेई सहित हॉस्पिटल स्वास्थ्य कर्मी मिलकर श्री रामचंद्र एवं बजरंगबली की कथा पूजा पाठ अर्चना करते हुए विशाल भंडारे का शुभारंभ किया। हर साल की भाती इस बार भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दिखी। भंडारे की शुरुआत दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ यह प्रभु इच्छा तक रहा। 

डॉ. अतुल ने बताया कि यह भंडारे भक्तों को सेवा प्रदान करना और धार्मिक उत्सव को बढ़ावा देना है। इसी क्रम में डॉ. महर्ष शुक्ला ने बताया कि भक्तो ने इस आयोजन का प्रसाद ग्रहण किया, इस भव्य आयोजन से हम सभी को संतोष प्राप्त होता है। समाज में न केवल भक्तों को तृप्ति और एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूती देती है। ज्येष्ठ महीने का अपना एक विशेष महत्व है। यह परंपरा राजधानी लखनऊ में सैकड़ो वर्ष पुरानी परंपरा है। जगह-जगह इस परंपरा का विस्तार हुआ है। भंडारों की परंपरा की शुरुआत नवाबी कार्यकाल से ही शुरू हो गई थी। इस शुभ अवसर काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे और उपस्थित भक्तगणों ने पूजा अर्चना करते हुए प्रसाद ग्रहण किया।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva