Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
20 May 2025   bharatiya digital news Admin Desk



बर्ड फ्लू के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त प्राणी उद्यान 27 मई तक बंद रहेंगे

संवाददाता -सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ, UP (INDIA): उत्तर प्रदेश के पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन एवं जन्तु उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरूण कुमार सक्सेना ने बताया कि बर्ड फ्लू के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में समस्त प्राणी उद्यानों एवं इटावा लॉयन सफारी जनमानस की सुरक्षा हेतु आमजन के लिए आगामी 27 मई तक बंद रहेंगे। प्रदेश में एच-5 एविएन इफ्लूएंजा बर्ड फ्लू संक्रमण की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी के निर्देशानुसार समस्त प्राणी उद्यानों, इटावा लायन सफारी एवं पक्षी विहारों आदि संरक्षित पशु-पक्षियों की एवं आम जनमानस की सुरक्षा हेतु सभी को एक सप्ताह और बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री का यह भी निर्देश है कि इस संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप सभी आवश्यक कदम सर्वाच्च प्राथमिकता पर उठाये जायें तथा प्राणी उद्यान परिसर को नियमित रूप से सेनेटाइज कराया जाये व सभी वन्य जीवों व पक्षियों जांच नियमित कराई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी कर्मचारियों को उक्त संक्रमण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाये व पीपीई किट सहित आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जायें तथा उक्त संक्रमण के लोगों पर पड़ने वाले प्रभावों की भी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से गहन समीक्षा की जाये।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva