संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ, UP (INDIA): मातृशक्ति हो, किसान हो, मज़दूर या फिर नौजवान, समग्र सशक्तिकरण ही है योगी सरकार’ की पहचान। इसी विचार को मूर्त रूप देने के लिए बुधवार को विकास भवन, इन्दिरा नगर, लखनऊ में एक विशेष जनकल्याणकारी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विगत 5 मई को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में संपन्न जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक की अनुक्रमिक कड़ी थी।
वित्त मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में जिले में संचालित विभागों से संबंधित एक कार्यशाला के आयोजन का प्रस्ताव रखा था। इसी क्रम में बुधवार को इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। 3 घंटे से अधिक चली इस कार्यशाला के दौरान सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शासन की जनहितकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने, प्रत्येक पात्र नागरिक को उसका लाभ सुनिश्चित कराने, और इस लक्ष्य में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया।
कार्यशाला में कृषि विभाग के अंतर्गत किसान सम्मान निधि, पीएम कुसुम योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषि उत्पादक संगठनों का लाभ जनपद के सभी किसानों को पहचाने, सहकारिता विभाग के माध्यम से अल्पकालीन ऋण वितरण और उर्वरक वितरण योजना को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने, समाज कल्याण विभाग से वृद्धावस्था, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण तथा रोजगार से जुड़ी योजनाओं समेत करीब 1 दर्जन विभागों की योजनाओं से सभी जरूरतमंदों को आच्छादित करने पर गहन विचार - विमर्श किया गया।
कार्यशाला में मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल, डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम के सदस्य, जनपद के अन्य विधायकों के प्रतिनिधिगण, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। यह कार्यशाला न केवल विभागीय समन्वय का उदाहरण बनी, बल्कि शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साझा प्रयास से “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को ज़मीनी रूप देने का सार्थक प्रयास भी सिद्ध हुई।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva