नई दिल्ली (INDIA): केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय अस्पतालों, गैर सरकारी संगठनों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कायाकल्प मंथन की अध्यक्षता की। इस बैठक का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य परिणाम के लिए जनभागीदारी को बढ़ावा देना है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री नड्डा ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में कायाकल्प योजना ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में स्वच्छता को बढावा देने और संक्रमण नियंत्रण में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने सभी से मजबूत स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली की दिशा में काम करने का आग्रह किया और मरीजों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करने तथा स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के तरीके में एक बडा बदलाव है।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva