रायपुर, CG (INDIA): संस्था "देर ना हो जाए" द्वारा मेकाहारा के कैंसर विभाग में मरीजों व परिजनों की सुविधा के लिए वाटर कूलर लगवाया गया है। इसका लोकार्पण कैंसर विभागाध्यक्ष व जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौथरी व मेकाहारा के अधिष्ठाता डॉ.संतोष सोनकर ने किया। इस अवसर पर मरीजों के परिजनों के लिए ठंडे शर्बत का वितरण भी किया गया जिसका लाभ सैकड़ों लोगों ने उठाया।
डॉ. विवेक चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था देर ना हो जाए द्वारा समय-समय पर कैंसर विभाग में भर्ती बच्चों, पुरुषों व महिलाओं के लिए आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती है और अस्पताल में भी व्हीलचेयर, स्ट्रेचर आदि दिया गया है जो सराहनीय है। इस अवसर पर चिकित्सकों राजीव रतन जैन, डॉ मंजुला बेक के साथ संस्था के संयोजक रानू लुनिया, मुकेश शाह, अध्यक्ष श्रीमती शीलू लुनिया, गौरव लुनिया, हिमांशु लुनिया, डॉ आवेश सिंग, तृप्ति लुनिया, मासूम लुनिया आदि उपस्थित रहे। संस्था द्वारा ऐसे सेवाभावी कार्यों हेतु अवसर प्रदान करने के लिए कैंसर विभाग का आभार व्यक्त किया गया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva