रायपुर, CG (INDIA): कोलंबिया कॉलेज रायपुर में बी.एड. एवं डी.एल.एड. 2024-25 बैच के छात्राध्यापकों को शुभकामनाएं देने हेतु जूनियर्सद्वारा “Farewell Party 2024-25” का आयोजन कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था, और संपूर्ण वातावरण उत्साह एवं भावनाओं से परिपूर्ण था। इस अवसर पर जनप्रगति एजुकेशन सोसाइटी के सचिव हरजीत सिंह हुरा ने बी.एड. की दो वर्षों की यात्रा पूर्ण करने पर छात्राध्यापकों को बधाई दी और उन्हें भविष्य की परीक्षाओं व जीवन के हर क्षेत्र में निरंतर सीखते रहने, नेतृत्व कौशल विकसित करने और एक सफल शिक्षक बनने की शुभकामनाएं दीं।
जेपीईएस के कोषाध्यक्ष रविंदर सिंह हुरा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कॉलेज जीवन से वे कई महत्वपूर्ण कौशल और अविस्मरणीय यादें साथ लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही देश के भविष्य के निर्माता होते हैं। एक अच्छा शिक्षक वही होता है जो विद्यार्थियों का मार्गदर्शक व सबसे अच्छा मित्र बने।
प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार दुबे एवं उप प्राचार्य डॉ. श्रीमती आभा दुबे ने भी प्रेरक उद्बोधन दिए और छात्राध्यापकों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि जूनियर छात्राध्यापक बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपने सीनियर्सको विदाई देने आए। सीनियर्स के लिए“साउथ इंडियन थीम”पर आधारित ड्रेस कोड रखा गया था। कार्यक्रम में गीत, नृत्य, खेल, कॉलेज की यादें साझा की गईं। को-करिकुलर गतिविधियों, महाविद्यालय युवा उत्सव एवं भारतीय शिक्षा प्रणाली से संबंधित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्राध्यापकों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार भी वितरित किए गए।
विदाई समारोह मेंफेयरवेल टाइटल भी प्रदान किए गए, जिनमें: मिस ईवनिंग – संगीता इजारदार (बी.एड. IV-सेमेस्टर), मिस्टर ईवनिंग – निखिल बघेल (डी.एल.एड. 2nd ईयर), मिस फेयरवेल – देवश्री (बी.एड. IV-सेमेस्टर), मिस्टर फेयरवेल – ओंकार साहू (डी.एल.एड. 2nd ईयर)
कार्यक्रम का समापन फोटो सेशन, डीजे की धुनों, और मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं जूनियर्स द्वारा सीनियर्स को प्रतीक उपहार भेंट करने के साथ हुआ।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva