बीजापुर, CG (INDIA): बैंकॉक में 2 जून से 4 जून तक आयोजित होने वाली अंडर 23 मेंस सॉफ्टबॉल एशियन चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे बीजापुर के राकेश कड़ती और राकेश पुणेम। दिल्ली में तीन दिवसीय कैंप होने के बाद आज दिल्ली एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए टीम हुई रवाना। राकेश कड़ती जहां 11 नेशनल ओर ये उनका दूसरा इंटरनेशनल होगा इसे पहले 2023 में राकेश ने अंडर 18 जापान में आयोजित एशिया कप सॉफ्टबॉल में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वही राकेश पुणेम अब तक 3 नेशनल खेले है। बीजापुर के खिलाडियों का भारतीय टीम में चयन होने पर जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा और खेल प्रभारी नारायण प्रसाद गवेल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासचिव ओपी शर्मा ने हार्दिक बधाइयां और उज्जवल भविष्य की कामना की है। सॉफ्टबॉल के अंतरराष्ट्रीय कोच एवं जिले के श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार ने बताया कि एशिया कप में टॉप दो टीमों को 2026 में होने वाली वर्ल्ड कप सॉफ्टबॉल में सीधे प्रवेश मिलेगा। वहीं महिला एशियन सॉफ्टबॉल चैंम्पियनशिप का फाइनल कैंप इंदौर में 3 जून से 10 जून तक आयोजित होगा जिसमें बीजापुर से रेणुका तेलम और चंद्रकला तेलम का चयन हुआ है भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम को प्रशिक्षण देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोच सोपान कर्णेवार को जिम्मेदारी दी गई है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva