Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
04 June 2025   bharatiya digital news Admin Desk



कोलंबिया कॉलेज रायपुर द्वारा राष्ट्रीय स्तर का ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न

रायपुर, CG (INDIA): कोलंबिया कॉलेज रायपुर एवं छत्तीसगढ़ एजुकेशनल सोशल एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में “शिक्षा में अनुसंधान उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देना” विषय पर छह दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया।

उद्घाटन सत्र मे किशोर जादवानी, चेयरमैन, जन प्रगति एजुकेशन सोसाइटी ने शिक्षा क्षेत्र में अनुसंधान की महत्ता और इसके राष्ट्रीय विकास में योगदान पर प्रकाश डाला। हरजीत सिंह हुरा, सचिव, जन प्रगति एजुकेशन सोसाइटी ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षा में सतत नवाचार की आवश्यकता पर बल दिया।

कोलंबिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार दुबेने सभी सत्रों में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य, शिक्षकों में अनुसंधान कौशल का विकास और शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धिपर जोर दिया।

एफडीपी के प्रमुख वक्ता इस प्रकार रहे-

• प्रो. राजीव चौधरी (पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर) ने पहले और दूसरे दिनशोध पद्धति एवं SPSS/Excel द्वारा डेटा विश्लेषणविषय पर व्याख्यान दिया।

• प्रो. जिग्नेश बी. पटेल (चिल्ड्रन रिसर्च यूनिवर्सिटी, गुजरात) ने तीसरे दिनशोध में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसकी भूमिका पर चर्चा की।

• डॉ. रमेशचंद्र जी. कोठारी (पूर्व कुलपति, वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी) ने चौथे और पांचवें दिनपरिकल्पना निर्माण एवं सैम्पलिंग तकनीकोंपर विस्तार से जानकारी दी।

• प्रो. निराधरडे(इग्नू, नई दिल्ली) ने अंतिम दिनगुणात्मक अनुसंधान दृष्टिकोणएवं शोध में नैतिकता पर व्याख्यान दिया।

इस एफडीपी में देशभर से शिक्षकों ने भाग लिया और व्यावहारिक ज्ञान व विशेषज्ञ मार्गदर्शन का लाभ प्राप्त किया। प्रत्येक सत्र का समापन डॉ. आभा दुबे, उप प्राचार्य, कोलंबिया कॉलेज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने वक्ताओं, अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva