Home >> National

Bharatiya digital news
05 June 2025   bharatiya digital news Admin Desk



Rajasthan सरकार ने वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान की शुरूआत की

नई दिल्ली (INDIA): जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए राजस्थान सरकार ने वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के निकट रामगढ़ बांध से इस अभियान का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए राज्‍यभर में विभिन्न कार्य किए जाएंगे, इनमें जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण, जल स्रोतों की सफाई, पारंपरिक जलाशयों के स्वरूप को बहाल करने और उनके संरक्षण से संबंधित कार्य शामिल होंगे।

मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्‍यवासियों से अपील की है कि वे 20 जून तक चलाए जाने वाले इस अभियान में भाग लें और अपने आसपास जल संरक्षण के छोटे-छोटे कार्यों में योगदान दें। ​​उन्होंने कहा कि कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत अगले चार वर्षों में प्रदेश में करीब 45 हजार जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष में पूरे प्रदेश में करीब पांच हजार जल संरक्षण संरचनाओं के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।

Source: AIR



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva