नारायणपुर, CG (INDIA): छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के मार्गदर्शन में जिले में राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 16 जून से 30 जून 2025 तक तृतीय चरण राजस्व पखवाड़ा नारायणपुर के विभिन्न ग्रामों में आयोजित किया जाएगा। राजस्व संबंधी समस्या विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, किसान किताब, आर.बी.सी. 6-4 के तहत् क्षति से संबंधित, फौती नामांतरण, नक्शा, खसरा, बी-1 दुरूस्तीकरण, आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, किसान पंजीयन, अतिक्रमण, वनाधिकार फौती नामांतरण, वनाधिकार पत्रक में सामान्य लिपिकीय त्रुटि सुधार व अन्य समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिला नारायणपुर के ग्रामों में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इन शिविरों में संबंधित ग्रामों के राजस्व अधिकारी और पटवारी उपस्थित रहेंगे, जो मौके पर ही दस्तावेजों की जांच कर समस्या का समाधान करेंगे। तहसील नारायणपुर अंतर्गत 16 जून को शिविर का प्रारंभ रेमावण्ड क्षेत्र से होगा, जिसमें शिविर में शामिल होने वाले ग्राम नयानार, रेमावण्ड, चादागांव और टिमनार शामिल रहेंगे। इसके पश्चात 17 जून को शिविर स्थल ग्राम एड़का क्षेत्र के शिविर में शामिल होने वाले ग्राम करलखा, आमासरा, देवगांव और गढ़बेंगाल शामिल रहेंग, 18 जून को पालकी क्षेत्र के ग्राम खोड़गांव, खड़कागांव, बिंजली, सुलेंगा, और ब्रेहबेड़ा शामिल रहेंगे, 20 जून को बड़ेजम्हरी क्षेत्र के ग्राम बाकुलवाही, कुकड़ाझोर, बोरण्ड शामिल रहेंगे, 21 जून को बेनूर क्षेत्र के ग्राम भाटपाल, कोलियारी, मातला और दण्डवन शामिल रहेंगे, 23 जून को हलामीमुंजमेटा क्षेत्र के ग्राम आमगांव, करमरी और फरसगांव शामिल रहेंगे, नगरपालिका परिषद प्रांगण में 24 जून को वार्ड क्रमांक 01, 02, 03, 10, 11 शामिल रहेंगे, 25 जून को क्षत्रिय समाज भवन बखरूपारा में वार्ड क्रमांक 04, 05, 06, 07, 08 शामिल रहेंगे और 26 जून को नाच मंडली कुम्हारपारा में वार्ड क्रमांक 09, 12, 13, 14 और 15 में शिविर आयोजित किया जाएगा।
तहसील ओरछा अंतर्गत 26 जून को पंचायत भवन ओरछा में शिविर होगा जिसमें ग्राम गोमागाल, ओरछा, गुदाड़ी, थुलथुली, आदेर, जाटलूर, लंका, डूंगा और हांदावाड़ा शामिल रहेंगे। तहसील छोटेडोंगर अंतर्गत 19 जून को पंचायत भवन छोटेडोंगर में शिविर का आयोजन होगा, जिसमें ग्राम राजपुर, धनोरा, छोटेडोंगर, गौरदण्ड और मढ़ोनार शामिल होंगे, 20 जून को धौड़ाई क्षेत्र के ग्राम महिमागवाड़ी, धौड़ाई, बड़गांव, सुलेंगा और कन्हारगांव शामिल रहेंगे। तहसील कोहकामेटा अंतर्गत 18 जून को कोडोली उर्फ कस्तुरमेटा क्षेत्र के ग्राम नेड़नार, कच्चापाल, कुतुल शामिल रहेंगे, 28 जून को कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम पांगुड, गोमे, गारपा, मुरनार, कोहकामेटा और कंदाड़ी में शिविर आयोजित किया जाएगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva