कोण्डागांव, CG (INDIA): जिले में बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक और भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का सर्वेक्षण, रेस्क्यू एवं पुनर्वास हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा जिले में बालश्रम निषेध अभियान चलाया गया।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण ईकाई, पुलिस विभाग, चाईल्ड हेल्पलाईन के संयुक्त दल द्वारा चिन्हांकित स्थानों में सघन अभियान चलाते हुए बालश्रमिक, भिक्षावृत्ति, अपशिष्ट संग्रहण में लिप्त बच्चों के पुनर्वास हेतु विभिन्न हॉटलों, रेस्टोरेंट, ढाबा, मोटर गैरेज, कपड़े की दुकान, राईस मिल, एवं अन्य चिन्हांकित स्थलों में घुम-घुम कर निरीक्षण किया गया। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य करते हुए पाये गये बच्चों के आयु पूछताछ कर प्रतिष्ठान संचालकों को नाबालिग बालकों से कार्य न लेने की समझाईश दी गई। चिन्हाकित 2 बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर परिवार में पुनर्वास किया गया एवं शिक्षा विभाग से समन्वय कर शिक्षा से जोड़ते हुये विभिन्न योजना से लाभन्वित किया जायेगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva